मां को खोने का दर्द कोई इस बदनसीब लड़की से पूछे, पिता ने कई बार किया रेप
ताजा मामला यूपी के बरेली जिले का है। यहां एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।;
लखनऊ: मां को खोने का दर्द क्या होता है। इसका सही जवाब वही आदमी दे सकता है, जिसकी मां समय से पहले कम उम्र में ही उसे इस दुनिया में रहने के लिए अकेला छोड़कर चली गई हो।
दुनिया की तो छोड़ों खुद घर के लोग या रिश्तेदार अकेला पाकर उसके साथ किस तरह का सलूक करते हैं, इसका जवाब भी ठीक-ठीक वही दे सकता है।
आज हम आपको ऐसी ही एक सच्ची घटना के बारें में बताने जा रहे हैं। जिसमें खुद अपने ही लोगों ने जुल्म ढाने का काम किया है। साथ ही हैवानियत की सारी हदें भी पार कर दी।
ये भी पढ़ें…मुस्लिम कट्टरता पर बटी दुनिया, इमरान का गंदा खेल, महातिर का बयान खतरे की घंटी
दो साल पहले हुआ था लड़की की मां का निधन
ताजा मामला यूपी के बरेली जिले का है। यहां एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक ‘लड़की की मां का निधन दो वर्ष पहले हो गया था और पिछले एक माह से उसका पिता उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।
पिता ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने दुष्कर्म के बारे में किसी को कुछ भी बताया तो वह उसकी हत्या कर देगा। पुलिस के अनुसार 15 वर्षीया लड़की ने अपने रिश्तेदारों के सहयोग से प्रेम नगर थाने में पिता के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। जिसके बाद से पुलिस आरोपी के घर गई थी, लेकिन वह पहले ही भाग निकला।
प्रेम नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश यादव ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चिकित्सकीय परीक्षण में लड़की के साथ रेप की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें…JDU और RJD के लिए दूसरा चरण अहम, इन दो बड़े नेताओं की तय होगी किस्मत
कन्नौज के सौरिख में मूक बधिर के साथ रेप
यूपी में बच्चियों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म व अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों ही कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र में एक किशोर द्वारा एक दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। हालांकि पीड़िता के पिता ने पुलिस पर मेडिकल परीक्षण में देरी करने का आरोप लगाया था।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक मूक-बधिर सात साल की बच्ची को उसी गांव में रहने वाला किशोर बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था। इसके बाद उस किशोर ने मासूम के साथ हाइवे के किनारे झाड़ियों में दुष्कर्म किया और भाग गया।
ये भी पढ़ें…मौसम विभाग का अलर्ट: इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App