बालिकाओं ने लिया 'जल- संरक्षण' का संकल्प, वितरण हुआ स्वेटर

कस्तूकबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जहांगीराबाद, बाराबंकी में अनंत मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से 'जल- संरक्षण' एवं स्वेटर, अण्डर गार्मेंटस वितरण कास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Update: 2019-12-15 12:09 GMT

बाराबंकी: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जहांगीराबाद, बाराबंकी में अनंत मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से 'जल- संरक्षण' एवं स्वेटर, अण्डर गार्मेंटस वितरण कास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त बालिकाओं ने अतिथियों के स्वागत में गीत गाकर व पुष्पवर्षा करते हुए किया।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

सर्वप्रथम ट्रस्ट की अध्यक्षता कु. प्रतिभा ने 'जल- संरक्षण' पर बालिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन हैा यदी पृथ्वी पर जल नहीं होगा, तो जीवन संभव नहीं है।

इसलिए हमें जल का दुरूप्रयोग नहीं करना चाहिए एवं जल का संरक्षण करना चाहिए।

इसके साथ ही सभी बालिकाओं ने 'जल- संरक्षण' करने के लिए एवं कभी जल न बर्बाद करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा

इसके उपरान्त ट्रस्ट की अध्यक्षता कु. प्रतिभा ने असिटेन्ट कमिश्नर(सेल्स टैक्स) ममता उपाध्याय, वोर्डन पूनम मिश्रा, सचिव शैलेन्द्र कुमार ने मिलकर बालिकाओं को स्वेटर, अण्डर गार्मेंटस का वितरण किया।

इस दौरान बृजेश सिंह, अखिलेश मिश्रा, शालिनी सिंह, प्रबंध समित की अध्यक्षा लक्ष्मी सिंह मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News