Jan Arogya Card: कानपुर देहात के लोगों के लिए खुशखबरी, बन रहा है गोल्डन कार्ड
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं
कानपुर देहात: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से सरकारी अस्पतालों के साथ साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी गंभीर एवम असाध्य रोगों का मुफ़्त में इलाज कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: पेशेवर शूटरों का आतंक: मिर्जापुर को गोलीकांड से दहलाया, पूर्व प्रधान की हत्या
अब तक 5498 लोगों को मिला इस योजना का लाभ
जनपद में इस योजनान्तर्गत 7 लाख से लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था, जिसमें अब तक 118000 से ज्यादा लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं।कोविड महामारी के कारण गोल्डन कार्डों को बनाये जाने की प्रगति धीमी हो गयी थी। जिले में अब तक 5498 लाभार्थियों को इस योजनान्तर्गत लाभ दिलाया जा चुका है, जिसमे 1387 लाभार्थी जनपद के अस्पतालों में एवम 4111 लाभार्थी जनपद के बाहर के हॉस्पिटल(प्राइवेट हॉस्पिटल) में इलाज कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/1607516743982.mp4"][/video]
जनपद में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति कम रही है। इसलिए अब जिला प्रशासन ने मिशन मोड़ पर जनपद में गोल्डन कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत स्तर पर जितने भी एंटरप्रेन्योर है उनको लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है जिससे लोग गाँवो में रहकर ही इस योजना का लाभ ले सके। समस्त एम्ओआईसी इस योजना का प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए दैनिक लक्ष्यों को पूर्ण करा रहे है। लेखपालों और ग्राम सचिवो की संयुक्त टीम भी उक्त कार्यों को सम्पादित करने में सहयोग के लिए लगा दी गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अधिक से अधिक इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद गठबंधन पर मंडराते संशय के बादल
रिपोर्ट: मनोज सिंह