Hapur: भगवा रंग की बसें श्रद्धालुओं को कराएंगी महाकुंभ का सफर, मिलेंगी नई और आधुनिक सुविधाएं

Hapur: महाकुंभ में हापुड़ डिपो से 100 बसें भेजने का प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है, जिसमें सभी बसें मानक के अनुरूप चलाई जाएंगी, जिससे प्रदूषण पर भी नियंत्रण लगाया जा सके।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-24 12:26 IST

भगवा रंग की बसें श्रद्धालुओं को कराएंगी महाकुंभ का सफर (न्यूजट्रैक)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए हापुड़ डिपो से भी सौ बसें जाएगी। भगवा रंग की बसें श्रद्धालुओं को महाकुंभ का सफर कराएंगी। इन बसों में श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। हापुड़ डिपो के द्वारा कुंभ मेले में यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के लिए जोर-जोर से तैयारी की जा रही है।

कार्यशाला में बसों के अंदर कमी को किया जा रहा दूर

महाकुंभ में हापुड़ डिपो से 100 बसें भेजने का प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है, जिसमें सभी बसें मानक के अनुरूप चलाई जाएंगी, जिससे प्रदूषण पर भी नियंत्रण लगाया जा सके। इसके अलावा तीर्थ यात्रियों को प्रयाग तक की यात्रा करने के लिए भगवा रंग की बसें संचालित की जाएगी। हापुड़ डिपो की कार्यशाला में मरम्मत शुरू हो गई है।बसों में फ़टी सीट कराई जा रही है। वही लाइटो की भी मरम्मत कराई जा रही है। इसके अलावा बसों को भगवा रंग में रगना शुरू कर दिया गया है।जिससे मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा में भक्तिमय माहौल देखने को मिलेगा।

क्या बोले एआरएम हापुड़?

हापुड़ डिपो के एआरएम रंजीत सिंह ने बताया कि कुंभ मेले के लिए 100 बसें प्रस्तावित की गई हैं।श्रद्धालुओं को प्रयागराज आने-जाने में किसी तरीके की दिक्कत ना हो. इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है।परिवहन निगम की सभी बसों पर भगवा रंग रोगन शुरू हो गया है। साथ ही ढीले कलपुर्जाे को बदला जा रहा है। जिससे बीच रास्ते में बस धोखा न दे। अगले वर्ष मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक 45 दिन कुंभ मेला है। वर्तमान में हापुड़ डिपो में 129 बसे है। इनमें निगम की 100 बसों को कुंभ भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News