पंचायत चुनाव में ड्यूटी बनी काल, दो की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप

चुनाव में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के बाद शिक्षिका पुष्पा पाण्डेय और होमगार्ड बजरंगी गुप्ता की मौत हो गई।

Published By :  Shreya
Update:2021-04-15 20:13 IST

पंचायत चुनाव में ड्यूटी बनी काल, दो की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप (सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)

गोरखपुर: खबर उत्तर प्रदेश के शहर गोरखपुर से है, जहां पर पंचायत चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मौत हो गई। इसमें एक शिक्षिका और एक होमगार्ड का नाम शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के चलते संविलयन विद्यालय जंगल अहमद अली पर तैनात सहायक शिक्षिका पुष्पा पाण्डेय और गोंडा जिले के होमगार्ड बजरंगी गुप्ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

शिक्षिका पुष्पा पांडेय पिपरौली ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए आई थीं। बुधवार दोपहर में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। घबराहट के कारण जमीन पर ही लेट गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने घरवालों को सूचना देकर उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। शिक्षिका के स्वजन उन्हें निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दूसरी ओर 55 वर्षीय होम गार्ड बजरंगी गुप्ता गोला ब्लाक के प्राथमिक पाठशाला अहिरौली बूथ पर चुनावी ड्यूटी पर आए थे। इस दौरान उनके पेट में अचानक तेज दर्ज होने लगा। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, बजरंगी गुप्ता 12 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी के लिए गोरखपुर आए थे।

शिक्षक संघ ने की क्षतिपूर्ति की मांग

वहीं, अब उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से चुनावी ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से जान गंवाने वाली शिक्षिका पुष्पा के आश्रित को तृतीय श्रेणी की नौकरी देने की मांग की गई है। साथ ही 50 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति की भी मांग की गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News