Gorakhpur News: ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला गोरखपुर, दीवानी कचहरी में दुष्कर्म के आरोपी की दिनदहाड़े हत्या
Gorakhpur News: गोरखपुर के दीवानी कचहरी में आज एक रेप के आरोपी को 2 बदमाशों ने कचहरी के भीतर दिनदहाड़े गोली मार दिया जिसमें युवक की मौत हो गई।;
गोरखपुर मर्डर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से इस चुनावी माहौल में एक दिल दहला देने वाला वारदात सामने आया है गोरखपुर के दीवानी कचहरी में दुष्कर्म के आरोपी दिलशाद हुसैन की शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति बिहार के बिधिपुर का रहने वाला है विधि पुर बिहार के सकरा थाना क्षेत्र में आता है दिलशाद हुसैन नाम के इस युवक पर आरोप था किसने गोरखपुर बड़हलगंज क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था।
दुष्कर्म के इसी मामले को लेकर दिलशाद हुसैन की आज गोरखपुर दीवानी कचहरी में पेशी थी। दोपहर 1:00 बजे के करीब दिलशाद ने अपने वकील को कचहरी गेट के बाहर मिलने को बुलाया लेकिन दिलशाद के वकील के बाहर आने से पहले ही 2 बदमाशों ने दिलशाद के सिर पर गोली मार दी गोली लगते ही मौके पर दिलशाद की मौत हो गई।
आरोपी दिलशाद को गोली मारते हैं बदमाश तुरंत वहां से भागने लगें लेकिन उससे पहले ही कचहरी में मौजूद लोगों और कचहरी के वाहन स्टैंड के संचालकों ने मौके पर ही दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इस मामले पर गोरखपुर कैंट थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली मारने वाले बदमाशों में से एक बड़हलगंज दुष्कर्म पीड़िता का पिता है। मौके से पुलिस ने हत्या करने वालों के पास से एक पिस्टल बरामद किया है और इनसे पूछताछ जारी है।
वहीं कचहरी के भीतर इतने बड़े सुरक्षा चूक का मामला सामने आते ही घटनास्थल पर एडीजी जोन, डीआईजी और एसएसपी भी पहुंच गए। कचहरी में मौजूद वकीलों ने पुलिस पर कचहरी की सुरक्षा सही ना करने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है। लेकिन यह घटना कचहरी की सुरक्षा पर बहुत बड़ा सवालिया निशान के रूप में देखा जा रहा है।