Gorakhpur News: DDU दीक्षांत में अनुष्का को मिलेंगे सर्वाधिक आठ गोल्ड मेडल, प्रतिष्ठा पर भी बरसेगा सोना

Gorakhpur News: परास्नातक की ओवरऑल टॉपर अनुष्का मिश्रा को सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। स्नातकोत्तर में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर छह स्मृति स्वर्ण पदक भी मिलेगा।

Update: 2024-08-25 02:47 GMT

डीडीयू की कुलपति प्रो.पूनम टंडन (Pic: Newstrack)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में 30 अगस्त को दीक्षांत समारोह में टॉपरों पर सोना बरसेगा। गोल्ड मेडल जीतने में बेटियों ने बेटों को काफी पीछे छोड़ दिया है। डीडीयू के 43वें दीक्षांत समारोह में 55 विश्वविद्यालय समेत कुल 138 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। परास्नातक की ओवरऑल टॉपर अनुष्का मिश्रा को सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। गृह विज्ञान विभाग में संचालित एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की टॉपर अनुष्का को पाठ्यक्रम और विज्ञान संकाय में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर दो स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। 

इसके साथ ही स्नातकोत्तर में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर छह स्मृति स्वर्ण पदक भी मिलेगा। अनुष्का मिश्रा ने एमएससी फूड टेक्नोलॉजी में 9.73 सीजीपीए प्राप्त किया है। सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष प्रो. दिव्यारानी सिंह, शिक्षकों एवं माता-पिता को दिया है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। वे टॉपरों को मेडल पहनाकर सम्मानित करेंगी। मुख्य अतिथि एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी एवं सीईओ राधिका गुप्ता होंगी। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगे।

आकांक्षा मौर्या को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति स्वर्ण पदक

एमए विजुअल आर्ट की टॉपर प्रतिष्ठा मिश्रा को स्नातकोत्तर दृश्य कला और स्नातकोत्तर कला संकाय में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने पर दो विश्वविद्यालय समेत पांच स्वर्ण पदक प्रदान दिए जाएंगे। पीजी हिन्दी की टॉपर नीतू सिंह, वनस्पति विज्ञान की सुचित्रा विश्वकर्मा और एलएलबी की टॉपर अंजलि को एक-एक समेत छह स्वर्ण पदक मिलेंगे। 2023-24 में पीजी स्तर पर ओवरऑल प्रदर्शन के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ स्मृति स्वर्ण पदक हर्षित गुप्ता को मिलेगा। यूजी में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति स्वर्ण पदक आकांक्षा मौर्या को दिया जाएगा। सत्र 2022-23 के लिए ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति स्वर्ण पदक शैली गुप्ता को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति स्वर्ण पदक हिमांशु कुमार को मिलेगा।

स्वर्ण पदक को 27 तक जमा करें पात्रता प्रमाणपत्र

डीडीयू में 30 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में जिन छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक मिलना है, उन्हें 27 अगस्त तक अपने सभी पात्रता प्रमाणपत्र जमा करने होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि 27 को शाम 5 बजे तक पात्रता प्रमाणपत्र जमा न करने वाले विद्यार्थी दीक्षांत में शामिल नहीं हो पाएंगे। प्रशासनिक भवन स्थित अभिलेख कक्ष या डीडीयू की वेबसाइट से पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें। संकायाध्यक्ष या प्राचार्य से प्रमाणित कराकर जमा करें।  

Tags:    

Similar News