Gorakhpur News: चचेरी बहनों पर सरेराह चढ़ा दी गाड़ी, एक की मौत के बाद कुशीनगर हाईवे जाम, एक गया जेल

Gorakhpur News: सोमवार को आक्रोशित परिवार के लोगों ने कुशीनगर हाईवे जाम कर विरोध जताया। चौरीचौरा के भटगांवा गांव के चौराहे पर 5 जनवरी को बीए की दो छात्राओं को एक मैजिक वाहन ने कुचल दिया था।;

Update:2025-01-06 22:01 IST

gorakhpur road accident jaam (सोशल मीडिया)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चौरीचौरा के भटगांवा गांव के चौराहे पर 5 जनवरी को बीए की दो छात्राओं को एक मैजिक वाहन ने कुचल दिया। रिश्ते में चचेरी बहनें परीक्षा देने महाविद्यालय जा रही थीं। एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। इस मामले को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर है। सोमवार को आक्रोशित परिवार के लोगों ने कुशीनगर हाईवे जाम कर विरोध जताया। बाद में पुलिस ने एक आरोपी गुलजार अली को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी सलमान की तलाश की जा रही है।

सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में परिवार के लोगों ने दिन में 3 बजे कुशीनगर हाईवे को जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। पुलिस के समझाने पर शाम साढ़े पांच बजे जाम खुला। घटना का फुटेज वायरल होने के बाद परिजनों ने मैजिक चालक पर बच्चियों को जानबूझ कर कुचलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चाचा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर गाड़ी मालिक को हिरासत में लिया है। चालक और उसके साथी की तलाश जारी है। चौरीचौरा क्षेत्र के बेलवा बाबू गांव के शिवचरण चौधरी की बेटी रिंकी (20) चचेरी बहन संजना (21) पुत्री हरिचरण के साथ परीक्षा देने कॉलेज जा रही थीं। रविवार सुबह करीब 10.30 बजे भटगांवा गांव के चौराहे पर पहुंची थीं। वहां एक मैजिक खड़ी थी। जैसे ही छात्राएं आगे बढ़ीं, मैजिक चल पड़ी। कुचलकर रिंकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि संजना गंभीर रूप से घायल हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

भटगांवा पंचायत भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में सामने आया है कि पंचायत भवन के किनारे खड़ी मैजिक मे बैठे दो लोग आपस में ड्राइवर की सीट अदला-बदली कर रहे हैं। जैसे ही छात्राएं आगे बढ़ीं, चालक ने रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ा दी और छात्राओं को कुचलते हुए भाग गए। गाड़ी कैंथवालिया निवासी अब्दुलही की बताई जा रही है। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News