Gorakhpur News: महराजगंज में सीएम योगी करेंगे केएमसी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, देंगे 1000 करोड़ की सौगात
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री पांच घंटे जिले में मौजूद रहेंगे। सबसे अधिक समय 3 घंटा 50 मिनट तक चौक में रहेंगे। तीन बजे केएमसी मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे।;
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महराजगंज जिले में होंगे। मुख्यमंत्री निजी क्षेत्र के सहयोग से बने केएमसी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 1000 करोड़ की 260 से अधिक परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री लोकार्पण के बाद 39727.37 लाख की लागत वाली 260 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 4484.52 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सिसवा-हेवती-सिन्दुरिया मार्ग, सिंचाई विभाग का 2378.14 लाख लागत वाला मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के लाइनिंग के पुनरूद्धार कार्य, ठूठीबारी में 1030 लाख की लागत से ठूठीबारी में नेताजी सुभाष चंद्र बोष आवासीय विद्यालय, सिंचाई खंड प्रथम में 591.36 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों का मरम्मत कार्य, राज्य योजना के तहत सोहगीबरवा सेंक्चुरी में 484.73 लाख की लागत से ईको पर्यटन विकास कार्य आदि प्रमुख कार्य का शिलान्यास होगा। इसकी स्वीकृति हो चुकी है। एक करोड़ से अधिक लागत वाले परियोजनाओं के शिलान्यास में सिसवा विधान सभा में 19 परियोजना, पनियरा विधानसभा में 15 परियोजना, सदर विधानसभा में 16 परियोजना, फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में 12 परियोजना व नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक लागत वाले 14 परियोजनाओं का शिलान्यास सीएम करेंगे।
पांच घंटे महराजगंज में रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री पांच घंटे जिले में मौजूद रहेंगे। सबसे अधिक समय 3 घंटा 50 मिनट तक चौक में रहेंगे। तीन बजे केएमसी मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। एक घंटा में उद्घाटन समेत अन्य कार्यक्रम के बाद गोरखपुर के लिए हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे। इस दौरान वह 94036.59 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। केएमसी मेडिकल कॉलेज के एमडी विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के लोकार्पण के साथ ही नेपाल से सटे महराजगंज में चिकित्सा शिक्षा के नये युग का आरंभ होगा। मेडिकल कॉलेज की सभी सीटों पर प्रवेश हो चुका है। जहां देश के सभी राज्यों के छात्र डॉक्टर बनने को पढ़ाई कर रहे हैं।
एमएमबीएस की 675 सीटों पर पढ़ाई शुरू
बीते सात साल में योगी सरकार ने पूर्वांचल को हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल एजुकेशन का हब बना दिया है। इस मंडल में इस साल एमबीबीएस की 300 नई सीटों पर दाखिला शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही गोरखपुर मंडल में एमबीबीएस की 675 सीटों पर पढ़ाई शुरू हो गई। सरकार के प्रयास से इस मंडल में सात साल में एमबीबीएस की करीब सात गुना सीटें बढ़ गई हैं। कभी एक मेडिकल कॉलेज वाले गोरखपुर मंडल के चार जिलों में आज पांच मेडिकल कॉलेज हैं तो विश्व स्तरीय एम्स भी है। एक लंबे दौर तक यहां सिर्फ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही एमबीबीएस की सौ सीटों पर पढ़ाई होती थी। इसमें 125 सीटों की वृद्धि गोरखपुर में एम्स खुलने के साथ तथा 100 सीटों का इजाफा देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज की स्थापना से हुई। मंडल में इस साल से तीन नए मेडिकल कॉलेजों में कुल 300 एमबीबीएस सीटों पर दाखिला और पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इनमें कुशीनगर में राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज को 100, महराजगंज में पीपीपी मॉडल पर संचालित केएमसी मेडिकल कॉलेज को 150 और निजी क्षेत्र के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित श्रीगोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को एमबीबीएस की 50 सीटों के लिए मान्यता और लेटर ऑफ परमिशन नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से प्राप्त हुआ है।