DDU News: मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के नाम से जाना जाएगा डीडीयू का यूजीसी एचआरडी सेंटर, शिक्षकों को मिलेगा एडवांस ट्रेनिंग
Gorakhpur News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के निर्देशों के अनुरूप नई शिक्षा नीति (एनईपी) पर देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के समस्त शिक्षकों को कॅरियर एडवांड स्कीम के तहत मालवीय मिशन स्कीम टीचर्स ट्रेनिंग दिया जाएगा।
Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय का गोरखपुर का यूजीसी एचआरडी सेंटर अब मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय उच्च शिक्षामंत्री भारत सरकार धमेंद्र प्रधान की ओर से देशभर में 111 मालवीय मिशन स्कीम टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन की घोषणा की गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के निर्देशों के अनुरूप नई शिक्षा नीति (एनईपी) पर देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के समस्त शिक्षकों को कॅरियर एडवांड स्कीम के तहत मालवीय मिशन स्कीम टीचर्स ट्रेनिंग दिया जाएगा। शिक्षक दिवस के दिन इस योजना की घोषणा की गई थी, जिसका आदेश भी अब निर्गत हो गया है। यूजीसी द्वारा 05 अक्टूबर 2023 को जारी पत्र के क्रम में कुलसचिव कार्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में अधिसूचना 09 अक्टूबर को जारी की गई थी।
शिक्षकों को मिलेगा एडवांस ट्रेनिंग
यूजीसी की इस सम्बन्ध में कहा कि समस्त शिक्षकों को यह प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके अतिरिक्त फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम, पुनश्चर्या कार्यक्रम, शॉर्ट टर्म कोर्स निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलते रहेंगे। उच्च शिक्षा से संबंधित समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक दी.द.उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के मालवीय मिशन स्कीम टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर से एनईपी समेत सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रमों की अन्य जानकारी एवं कार्यक्रम में सहभागिता हेतु लिंक mmc.ugc.ac.in विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वेबसाइट में उपलब्ध है।
इस दिन आयोजित होगा “एनईपी ओरियंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम”
16 नवंबर से गोरखपुर विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा एनईपी पर पहला प्रशिक्षण “एनईपी ओरियंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम” शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसमें 200 शिक्षकों के एक साथ प्रतिभाग करने का प्रावधान यूजीसी द्वारा दिया गया है। इसमें पंजीकरण हेतु यूजीसी द्वारा निर्गत इस लिंक mmc.ugc.ac.in का प्रयोग किया जा सकता है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के समन्वयक प्रो. शरद कुमार मिश्रा ने बताया कि एनईपी पर आयोजित यह प्रशिक्षण आठ दिनों का होगा, जिसमें सायं 02 से 05 तक ऑनलाइन व्याख्यान देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात इसका सर्टिफ़िकेट भी यूजीसी द्वारा जारी किया जाएगा