Gorakhpur News: दिल्ली की युवती का शराब के नशे में होटल में कपड़े उतरवाया, छेड़खानी की और छोड़कर भाग गया
Gorakhpur News:एसपी सिटी गोरखपुर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर इवेंट का काम देखने वाले संजय पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।;
सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)
Gorakhpur News: शादियों से लेकर अन्य कार्यक्रमों में इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले एक युवक ने काम देने के बहाने दिल्ली की युवती को गोरखपुर बुलाया। एक होटल में टिकाया। कपड़े उतारकर शराब के नशे में उसके साथ छेड़खानी की और युवती को अकेले होटल में छोड़कर भाग गया। युवती ने हल्ला मचाया तो होटल मैनेजर से संपर्क कर युवक ने होटल का बिल चुकता किया और युवती को दिल्ली लौट जाने की धमकी देने लगा। युवती ने कैंट थाने में तहरीर दी। पुलिस गम्भीर धाराओं में केस दर्ज युवक को तलाश कर रही है।
ये है पूरा मामला?
दिल्ली के नांगलोई इलाके के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। इवेंट के एक काम के सिलसिले में वह अपनी एक सहेली के साथ 18 जनवरी की शाम को गोरखपुर पहुंची। आरोपी संजय ने दोनों को मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में ठहराया। 19 जनवरी की शाम संजय पांडेय ने कमरे में दोनों युवतियों के साथ शराब और बीयर पिया। युवती के नशे में होने पर अपने कमरे में ले गया और उसके कपड़े उतारकर छेड़खानी की। युवती ने 20 जनवरी को शिकायत की तो आरोपी ने उसके साथ काम करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने कैंट पुलिस ने इवेंट आर्गनाइजर संजय पांडेय पर केस दर्ज किया है। एसपी सिटी गोरखपुर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर इवेंट का काम देखने वाले संजय पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। होटल का सीसी टीवी फुटेज के साथ युवती और उसकी सहेली का भी बयान दर्ज कराया जा रहा है। आरोपी संजय पांडेय को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शादियों में बड़ी संख्या में दिल्ली से आती हैं लड़कियां
बड़ी शादियों में इवेंट का काम देखने वाले ग्राहकों की मांग पर दिल्ली से मोटी रकम देकर युवतियों को बुलाते हैं। इसमें उजबेकिस्तान से लेकर कजाकिस्तान तक की लड़कियां होती हैं। इन्हें एक दिन का 4 से 5 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। वैसे इन लड़कियों से वेटर के साथ अन्य गलत कार्य कराने का आरोप पहले भी लग चुका है।