Gorakhpur News: जमीन और लेनदेन के विवाद में बड़े भाई को छत से फेंका, मौके पर दर्दनाक मौत

Gorakhpur News: आरोप है कि नंदपाल ने ईश्वरचंद को छत से फेंक दिया। सिर पर चोट लगने से ईश्वरचंद की मौके पर ही मौत हो गई।

Update: 2024-06-09 05:08 GMT

प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई को जमीन और रुपये के लेनदेन के विवाद में छत से नीचे फेंक दिया। बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद छोटे भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बड़े भाई के परिवार के सदस्यों की तहरीर पर मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गोरखपुर जिले के खोराबार के सोनवे ढोलबजवा निवासी ईश्वर चंद और नंदलाल सगे भाई हैं। बीते दिन दोनों के बीच पैतृक खेत की जमीन व रुपये को लेकर 45 वर्षीय ईश्वरचंद का छोटे भाई नंदपाल में विवाद होने लगा। दोनों में धक्का मुक्की होने लगी। आरोप है कि नंदपाल ने ईश्वरचंद को छत से फेंक दिया। सिर पर चोट लगने से ईश्वरचंद की मौके पर ही मौत हो गई। घरवालों का कहना है कि धक्का-मुक्की में बड़ा भाई गिरा है और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लिया है। उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी है।

भाभी का आरोप, देवर ने पति को छत से नीचे फेंका

ईश्वरचंद की पत्नी आशा देवी ने शनिवार पुलिस को तहरीर में बताया कि मेरे पति शुक्रवार रात छत पर आराम कर रहे थे। उसी दौरान उनके छोटे भाई नंदपाल कहीं से घूमकर आए और खेत की जमीन के बारे में कहासुनी करने लगे। इस दौरान वह अपना दो लाख रुपये भी मांगने लगे और कहा कि रुपये नहीं है तो अपने हिस्से की जमीन बैनामा कर दो। पत्नी का आरोप है कि नंदपाल ने पहले भी ईश्वर चंद को कई बार मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी थी। कहासुनी बढ़ने पर उन्होंने पति को छत से फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News