Gorakhpur Lit Fest: 'गोरखपुर लिटफेस्ट' 23 दिसंबर से, 'बदले-बदले से एंकर' विषय पर चर्चा करेंगी रुबिका लियाकत

Gorakhpur Literary Fest: उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी करेंगे। सत्र के मुख्य वक्ता ख्याति प्राप्त कवि व साहित्यकार अरुण कमल होंगे।

Update:2023-12-22 18:01 IST

Gorakhpur Literary Fest (Social Media)

Gorakhpur Lit Fest: गोरखपुर शहर की साहित्यिक सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाने वाले सुपरिचित आयोजन गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल 'शब्द संवाद' के छठे संस्करण का आयोजन आगामी 23 व 24 दिसम्बर को बैंक रोड स्थित विवेक उत्सव लॉन में किया जाएगा। दो दिन में कुल 16 सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के नामचीन साहित्यकार, पत्रकार, अभिनेता एवं संस्कृतिकर्मी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन विभिन्न सत्रों में दिग्गज अपनी बात रखेंगे। 23 दिसंबर के सत्रों का आकर्षण सुप्रसिद्ध एंकर रुबिका लियाकत होंगी। जो बदले-बदले से एंकर, बदला-बदला सा न्यूज़ रूम पर अपनी बात रखेंगी।

एक्टर संजय मिश्रा और साहित्यकार सत्य व्यास पहले दिन

फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा (Actor Sanjay Mishra) और साहित्यकार सत्य व्यास (Satya Vyas) भी अपनी बात रखेंगे। 'साहित्य में वैचारिकी' विषय पर वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र, साहित्यकार देवेन्द्र आर्य, प्रियदर्शन और अनंत विजय अपनी बात रखेंगे। जीएलएफ आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी शब्द संवाद में साहित्यिक चर्चाओं के साथ साथ समकालीन मुद्दों पर भी गंभीर विमर्श के सत्र आयोजित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गोरखपुर लिटफेस्ट के लोकतंत्र और साहित्य विषयक उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार अग्निशेखर होंगें।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी करेंगे। सत्र के मुख्य वक्ता ख्याति प्राप्त कवि व साहित्यकार अरुण कमल होंगे । इस सत्र में निर्वासन और विस्थापन की पीड़ा के कवि अग्निशेखर भी उपस्थित होंगे। विभिन्न विमर्श सत्रों के अलावा आयोजन के पहले दिन दास्तानगोई के मशहूर प्रस्तोता महमूद फारूकी और दारेन शाहिदी इस बार श्रीलाल शुक्ल की अमर कृति राग दरबारी पर आधारित दास्तानगोई प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन की शाम सम्मान सत्र और सांस्कृतिक संगम की नाट्य प्रस्तुति दुखवा में बीतल रतिया के मंचन से होगी।

नि:शुल्क होगा लिटरेरी फेस्ट में प्रवेश

लिटफेस्ट के संयोजक अचिंत्य लाहिड़ी ने बताया कि बैंक रोड स्थित विवेक उत्सव लॉन में आयोजित इस कार्यक्रम में  प्रवेश इस बार भी पूरी तरह निशुल्क है।  आयोजन सचिव संजय कुमार ने साहित्यप्रेमियों से आयोजन में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील करते हुए उम्मीद जताई कि महानगर की समृद्ध साहित्यिक सांस्कृतिक परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाने के इस विनम्र प्रयास में इस बार भी समृद्ध जन भागीदारी होगी।

दो दिनों में विभिन्न सत्रों में ये रहेंगे मौजूद

साहित्य में प्रो विश्वनाथ तिवारी, अरुण कमल, अलका सरावगी, अग्निशेखर, प्रियदर्शन, देवेंद्र आर्य, सत्यानंद निरुपम, डा अजीज़, डा कलीम क़ैसर, अंकिता सिंह, नवीन चौधरी, विनीता अस्थाना, प्रवीण कुमार, केशव मोहन पांडेय उपस्थित रहेंगे। मीडिया से विजय त्रिवेदी, नागेंद्र, आशुतोष , रुबिका लियाकत, हर्षवर्धन त्रिपाठी की उपस्थिति रहेगी। वहीं सिनेमा, रंगकर्म से अन्नू कपूर, रवि किशन, संजय मिश्रा, डा सागर,महमूद फारूकी, दारेन शाहिदी की मौजूदगी रहेगी।

Tags:    

Similar News