Gorakhpur News: कश्मीर के सेब कारोबारी की सीएम से शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस, 30 लाख हड़पने वाला इस जिले से गिरफ्तार
Gorakhpur News: पुलवामा के सेब कारोबारी से गोरखपुर के फल व्यापारी कृष्णा यादव ने करीब 69.62 लाख रुपये का सेब मंगाया। इसमें से 40 लाख 20 हजार रुपये का भुगतान किया। बचे हुए 29 लाख 42 हजार रुपये को लेकर कृष्णा यादव आनाकानी कर रहा था
Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ से बीते पहली दिसम्बर को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान कश्मीर के कारोबारी ने सेब के 30 लाख हड़पने की शिकायत की थी। इसका असर होता दिख रहा है। गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने 30 लाख हड़पने के आरोपी कृष्णा यादव को बलिया से गिरफ्तार किया है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा के सेब कारोबारी से गोरखपुर के फल व्यापारी कृष्णा यादव ने करीब 69.62 लाख रुपये का सेब मंगाया। इसमें से 40 लाख 20 हजार रुपये का भुगतान किया। बचे हुए 29 लाख 42 हजार रुपये को लेकर कृष्णा यादव आनाकानी कर रहा था। जिसके बाद पुलवामा जम्मू कश्मीर के व्यापारी अब्दुल सलाम बट ने सीएम से जनता दर्शन में शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने तत्काल एसएसपी को पत्र देकर कार्रवाई का निर्देश दिया। तत्काल पुलिस सक्रिय हुई, और शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापेमारी करने लगी।
आरोपी कृष्णा यादव बलिया से गिरफ्तार
शाहपुर पुलिस ने आरोपी कृष्णा यादव को गुरुवार को तड़के बलिया से गिरफ्तार कर लिया। कश्मीर के कारोबारी ने बताया कि गोरखपुर के बिछिया निवासी कृष्णा यादव ने 6962033 रुपये के सेब की खरीदारी की। सेब पहुंचने के बाद उन्होंने रुपए 4020000 का भुगतान बैंक के माध्यम से किया और शेष रुपये 2942033 का बकाया नहीं दे रहे हैं। वह मोबाइल पर खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि मैं रुपया नहीं दूंगा। व्यापार में इतनी बड़ी रकम फंस जाने के कारण व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। उपरोक्त सेब हमने किसानों से उधार में लेकर बेचा है। किसानों का भुगतान करना है और हमारे पास इतनी रकम नहीं है की हम भुगतान कर पाएं। बट ने कहा कि वह गोरखपुर में कृष्णा के घर गए थे वहां उनकी मां मिली और उन्होंने कहा कि वो घर पर नहीं हैं।
चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष से मिला सहयोग
कश्मीर के व्यापारियों का चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया का पूरा सहयोग मिला। सिंघानिया ने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद ही पुलिस एक्शन में आई है। यह कार्रवाई सीएम की कानून व्यवस्था के प्रति संजीदगी को दर्शाता है। प्रदेश का व्यापारी ही नहीं यूपी में पूरे देश का व्यापारी सुरक्षित है।