Gorakhpur News: नौ बच्चों के पिता की दूसरी पत्नी चार बच्चों के साथ भागी, सोशल मीडिया से जुड़ी है ‘प्रेम’ कहानी
Gorakhpur News: 50 वर्षीय बाबूद्दीन रामगढ़ताल इलाके में काशीराम आवास में रहते हैं। बाबुद्दीन अंसारी की 35 वर्षीय दूसरी पत्नी चार बच्चों के साथ घर से भाग गई।;
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नौ बच्चे के पिता की दूसरी पत्नी 4 बच्चों को साथ लेकर घर छोड़कर भाग गई है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। पति का आरोप है कि पत्नी दिनभर रील बनाती थी। इसी से उसकी दोस्ती किसी गैर से हो गई। संदेह है कि उसी के साथ चली गई है।
50 वर्षीय बाबूद्दीन रामगढ़ताल इलाके में काशीराम आवास में रहते हैं। बाबुद्दीन अंसारी की 35 वर्षीय दूसरी पत्नी चार बच्चों के साथ घर से भाग गई। पति का कहना है कि दिन भर वह घर पर बैठकर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी, इस दौरान किसी से दोस्ती हो गई, उसके साथ ही वह फरार हो गई है। रामगढ़ताल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला के नंबर का सीडीआर निकलवा रही है। बाबूद्दीन ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 10 नवंबर को शाम चार बजे मेरी पत्नी भाग गई, कहां भागी ये नहीं पता है, उसके मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर स्वीच ऑफ बता रहा है। पत्नी अपने साथ चार बच्चे जिनकी उम्र 13 साल से लेकर डेढ़ साल तक है उन्हें भी ले गई है। बाबुद्दीन कुशीनगर हाटा सुकरौली के पडरी सेखपुरवा का मूल निवासी है। काशीराम कालोनी में किराए के घर में रहकर वह ऑटो चलाता है। बाबुद्दीन ने बताया कि 30 साल पहले उसकी पहली शादी हुई थी। जिससे पांच बच्चे हैं। 12 साल पहले उसने दूसरी शादी भदोही की लड़की से रचाई थी। दूसरी पत्नी के साथ काशीराम कालोनी में बच्चों के साथ रह रहा था। उसके बच्चे प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे थे।
पत्नी को दे रखा था महंगा मोबाइल
वह खुद तो कीपैड वाला छोटा मोबाइल चलाता है। पत्नी को मंहगा वाला एंड्रॉयड मोबाइल दिया था। पति का आरोप है कि वह दिन भर अपनी एक महिला मित्र के साथ रील्स बनाती थी। सोशल मीडिया पर ही किसी दोस्त ने उसे बहलाकर फुसलाकर घर से भगाया है।