Gorakhpur News: दिल्ली जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी हर कोशिश जारी, बोले स्वतंत्र देव

Gorakhpur News: जल शक्ति मन्त्री ने कहा कि नयी दिल्ली स्टेशन पर हुई हृदय विदारक घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है। मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को खोया है।;

Update:2025-02-16 17:26 IST

 Swatantra Dev statement News (Photo Social Media)

Gorakhpur News: प्रदेश के जल शक्ति मन्त्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने 2025-26 के लिये प्रस्तुत केन्द्रीय बजट की खूबियों को लेकर सर्किट हाउस के सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर क्षण गांव और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहा है। इसी नाते इस बार का केन्द्रीय बजट मध्यम वर्ग, महिला, युवा व किसानों के लिए कारगर साबित होने वाला है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा की इस बार का केन्द्रीय बजट समाज के सभी वर्गों के लिये वरदान है। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि दिल्ली जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी हर कोशिश जारी है।

सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता और एनेक्सी भवन में संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मन्त्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र की सरकार द्वारा हर क्षेत्र में किये गये उपलब्धि भरे कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के करदाताओं को विशेष राहत प्रदान किया गया है। 12 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त करके सरकार ने मध्यम वर्ग के हित मे ऐतिहासिक काम किया है। इसी तरह केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा 03 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया, जो किसानों के लिए कारगर साबित होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी विस्तार किया गया है। वहीं ग्राम सड़क योजना के लिए बजट भी बढ़ाया गया है। MSME सेक्टर में सस्ते लोन की व्यवस्था करके सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोले हैं। वहीं महिला उद्यमियों को सस्ते ऋण की सुविधा उपलब्ध कराकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार ने विशेष कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पहले की गैर भाजपा सरकारें हर योजना तुष्टिकरण को आधार बनाकर बनाती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता किसी की तुष्टिकरण नहीं, सभी का संतुष्टिकरण रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है, और विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहा है।

नयी दिल्ली की घटना दुर्भाग्यपूर्ण

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में जल शक्ति मन्त्री ने कहा कि नयी दिल्ली स्टेशन पर हुई हृदय विदारक घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है। मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को खोया है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन, रेलवे प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी हर कोशिश जारी है।

विकसित भारत का संकल्प पूरा करेगा बजट

एनेक्सी भवन में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि केन्द्रीय बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिये एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने किया। संचालन महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विधायक फतेहबहादुर सिंह, विधायक बिपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पदत्त जैन, उपाध्यक्ष विश्वजीतांशु सिंह आशु, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला, महानगर महामंत्री अच्युतानन्द शाही, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, महानगर मीडिया प्रभारी चंदन आर्या प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News