एक दिन में मुफ्त साइकिलें बांटने का रिकॉर्ड, 13 हजार मजदूरों को मिला तोहफा
इसके लिए सोलह काउन्टर, एक हेल्पडेस्क बनाए गए थे। इसके अलावा सभी लाभार्थियों को उनके घर पर टोकन भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई। ग्राम प्रधानों के माध्यम से लाभार्थियों को वितरण स्थल तक लाया गया।;
गोंडा: श्रम विभाग ने एक ही दिन में तेरह हजार मजदूरों को निःशुल्क साइकिल बांट कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले मेरठ में एक दिन में साढ़े सात हजार साइकिलों का वितरण किया गया था। इसके लिए डीएम आशुतोष निरंजन ने मजदूर दिवस और ग्राम उद्धार दिवस पर ही गांव-गांव कैम्प लगवाकर निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण शुरू करवा दिया था। निर्धारित पंजीकरण का लक्ष्य पांच माह पहले ही प्राप्त कर लिया गया।
और भी हैं योजनाएं
-साइकिल वितरण समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के कृषिमंत्री विनोद कुमार सिंह ने किया।
-उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है।
-डीएम आशुतोष निरंजन ने श्रमिकों के लिए चलाई जा रही दूसरी योजनाओं की जानकारी दी।
-इनमें शिशु हितलाभ योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, बालिका हितलाभ योजना, मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता, दुर्घटना सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, अक्षमता पेंशन योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, सौर ऊर्जा योजना, आवास सहायता योजना, पेंशन योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना एवं निर्माण कामगार पुत्री विवाह योजना शामिल हैं।
बड़ी तैयारी
-मुख्य विकास अधिकारी जयन्त दीक्षित ने बताया कि साइकिल वितरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सोलह काउन्टर, एक हेल्पडेस्क बनाए गए थे।
-इसके अलावा सभी लाभार्थियों को उनके घर पर टोकन भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई।
-ग्राम प्रधानों के माध्यम से लाभार्थियों को वितरण स्थल तक लाया गया।
-टोकन नम्बर के आधार पर प्रत्येक काउन्टर पर लगभग आठ सौ लाभार्थियों को साइकिल बांटी गई।
-इस मौके पर विधानसभा सदस्य नन्दिता शुक्ला, खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सलाहकार कमरूद्दीन और यूपी एग्रो के डायरेक्टर साबिर अली समेत राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...