CM के आर्डर का कब होगा पालन? अभी भी ऑफिस लेट आ रहे अधिकारी
अखिलेश सरकार को हमेशा उसकी तानशाही और अधिकारियों की दबंगई को लेकर ताने सुनने पड़ते थे। मगर योगी राज में भी अधिकारी
हरदोई: अखिलेश सरकार को हमेशा उसकी तानशाही और अधिकारियों की दबंगई को लेकर ताने सुनने पड़ते थे। मगर योगी राज में भी अधिकारी सुधरने का नाम नही ले रहे है। जहां एक ओर फरियादी ऑफिसों के चक्कर लगाते नजर आ रहे है। वहीँ ऑफिसों से अधिकारी और कर्मचारी नदारत नजर आ रहे है। इससे जनता के बीच सरकार की छवि बहुत तेजी से ख़राब होती जा रही है। मगर आलाधिकारी इन अधिकारियों पर ध्यान नही दे रहे ।
- योगी सरकार के सत्ता में आते ही सरकारी ऑफिसों में बैठेने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई थी, कि सभी विभाग के अधिकारी समय से ऑफिस आएंगे और जनता की शिकायतों को सुनकर उनकी समस्या दूर करेंगे।
- सीएम योगी के इस हिदायत के बाद भी अधिकारी समय से ऑफिस नहीं पहुंचते।
- बीएसए कार्यालय में फरियादी इधर उधर भटकते रहते हैं और अधिकारियों की कुर्सी उनका इंतजार करती नजर आती हैं।
- जिस कारण कार्यालय में मौजूद कर्मचारी कार्यालय को बाजार बनाये बैठे रहते हैं। और कार्यालय में भटक रहे फरियादी घण्टो अपनी अपनी समस्या को लेकर इधर उधर भटकते हैं।
कई बार इसकी शिकायत भी की गई मगर अभी तक कोईकार्रवाई नहीं हुईं। अब सवाल ये है कि आखिर कबतक अधिकारी इस तरह आजाद परिंदे बन कर घूमते रहेंगे?