सरकार के ताजा फरमान ने अफसरों के बीच बढ़ाया मनमुटाव, जानें क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में अब अपर पुलिस महानिदेशक क़ानून व्यवस्था आदित्य मिश्रा ज़ोन में तैनात अफसरों को सर कह कर सम्बोधित करेंगे । सरकार के ताज़ा फरमान से इस तरह के हालात पैदा हुए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब अपर पुलिस महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था)आदित्य मिश्रा ज़ोन में तैनात अफसरों को सर कह कर सम्बोधित करेंगे । सरकार के ताज़ा फरमान से इस तरह के हालात पैदा हुए हैं। इस नई तैनाती से अफसरों के बीच मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है। एडीजी ज़ोन के तौर पर हुई पोस्टिंग के 2 अफसरों ने जोन में नहीं जाने की इच्छा ज़ाहिर की है। सरकार ने आईजी ज़ोन कानपुर ज़की अहमद को हटाए बिना ही वहाँ पर आईजी रेंज पोस्ट कर दिया है।
योगी सरकार ने आईजी ज़ोन की जगह अब एडीजी ज़ोन पोस्ट कर दिया है। लखनऊ में 1991 बैच के अभय कुमार प्रसाद को एडीजी लखनऊ, 1992 बैच के अजय आनंद को एडीजी आगरा, 1988 बैच के आनन्द कुमार को एडीजी मेरठ, इसी बैच के बृजराज मीणा को एडीजी बरेली और 1987 बैच के विश्वजीत महापात्रा को एडीजी वाराणसी बनाया गया है। कानपुर, इलाहाबाद और गोरखपुर जोन में फिलहाल अभी एडीजी रैंक के अफसरों की पोस्टिंग नहीं हुई है।
एडीजी क़ानून व्यवस्था से सीनियर अफसर ज़ोन में
-एडीजी रैंक के अफसरों को ज़ोन में पोस्टिंग मिलने के बाद सब से विषम परिस्थिति अपर पुलिस महानिदेशक क़ानून व्यवस्था आदित्य मिश्रा के लिए है।
-आदित्य मिश्रा 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं जिन के कंधो पर पूरे प्रदेश की क़ानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की ज़िम्मेदारी है।
-जबकि एडीजी बरेली बृजराज मीणा, एडीजी मेरठ आनन्द कुमार और एडीजी वाराणसी विश्वजीत महापात्रा उनसे काफी सीनियर हैं इन हालात में एडीजी क़ानून व्यवस्था यूपी आदित्य मिश्रा को इन अफसरों को सर कह कर सम्बोधित करना होगा साथ में वो अपने सीनियर रैंक के अफसर को निर्देश नहीं दे सकते बल्कि अनुरोध करना होगा।
एक ही रैंक के अफसरों के साथ दोहरी नीति
-यूपी में हुए इस बदलाव के बाद खामियां निकल कर सामने आ रही हैं जो अफसरों की बीच खाई पैदा करेंगी।
-कानपुर में सरकार ने एडीजी रैंक अफसर को पोस्टिंग नहीं दी है। कानपुर में ज़की अहमद आईजी ज़ोन है जबकि आलोक सिंह को आईजी रेंज कानपुर बना दिया गया है।
-अब कानपुर में दोनों ही अफसर एक ही रैंक के हैं। इसी तरह लखनऊ जोन के लखनऊ रेंज में आईजी रेंज के तौर जय नारायण सिंह और राजेश कुमार श्रीवास्तव को आईजी फैज़ाबाद रेंज बना दिया है।
-मज़ेदार तथ्य ये भी हैं कि ज़्यादातर ज़ोन मुख्यालय के रेंज में आईजी रैंक के अफसर को पोस्टिंग मिली है लेकिन वाराणसी में जवाहर को डीआईजी वाराणसी रेंज बना दिया गया है।
रिटायर्ड अफसर नहीं मानते कोई समस्या
हालांकि रिटायर्ड डीजी यूपी पुलिस अरविन्द कुमार जैन कहते हैं कि इस नई परम्परा से सीनियर अफसरों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा। वो कहते हैं कि एडीजी क़ानून व्यवस्था का काम ज़िलों में क़ानून व्यवस्था देखना और पुलिस फ़ोर्स व पीएसी के डिप्लायमेंट की ज़िम्मेदारी होती में इन तैनातियों से को व्यवहारिक दिक़्क़त नहीं आएगी। उन का मानना है कि जल्द ही सरकार कानपुर, इलाहाबाद और गोरखपुर ज़ोन में भी एडीजी रैंक के अफसरों को पोस्ट करेगी।