राज्यपाल ने प्रधानमंत्री की अपील को सफल बनाने पर जनता का जताया आभार
राज्यपाल ने अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर जनता कर्फ्यू के दौरान 5 बजे 5 मिनट हेतु थाली बजाकर आवश्यक सेवाओं एवं चिकित्सा में लगे लोगों को धन्यवाद दिया।;
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनता कर्फ्यू एवं कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव और सेवा में लगे लोगों को रविवार 5 बजे धन्यवाद देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को सफल बनाने हेतु प्रदेश की जनता का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।
यह भी पढ़ें...कोरोना पर मालिनी अवस्थी ने गाया ये गाना, PM मोदी ने किया शेयर
राज्यपाल ने अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर जनता कर्फ्यू के दौरान 5 बजे 5 मिनट हेतु थाली बजाकर आवश्यक सेवाओं एवं चिकित्सा में लगे लोगों को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें...इस देश को मिली बड़ी कामयाबी, सिर्फ 45 मिनट में हो जाएगी कोरोना की जांच
राज्यपाल ने कैरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के 15 जनपदों में घोषित लॉकडाउन पर जनता का आह्वान किया कि धैर्य एवं संयम बरतते हुए घर पर ही रहें। ऐसा करके ही हम इस महामारी से बचाव कर सकते हैं।