यात्री ध्यान देंः यूपी में कई उड़ानें रद्द, नहीं मिलेगी वाराणसी से दिल्ली-जयपुर हवाई सेवा
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस नजर आ रहे हैं। जिसके चलते अब हवाई विमानों पर कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रात के नाइट कर्फ्यू को देखते हुए शाम को उड़ने वाली विमान अब दिन में उड़ा करेंगी।
वाराणसी : देश में कोरोना महामारी के बढ़ते केस दोबारा दिख रहे हैं। कोरोना के बढ़ते केसों का असर हवाई विमानों पर दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि कोविड -19 के केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाराणसी से बैंगलुरु और मुंबई की हवाई विमान को रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर लोगों की कमी को देखते हुए 28 मार्च से वाराणसी से दिल्ली और वाराणसी से जयपुर जाने वाले विमानों की सेवाओं को बंद करने का एलान किया गया है।
हवाई विमानों पर कई नए नियम लागू किए जा रहे
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस नजर आ रहे हैं। जिसके चलते अब हवाई विमानों पर कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रात के नाइट कर्फ्यू को देखते हुए शाम को उड़ने वाली विमान अब दिन में उड़ा करेंगी। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते केसों की संख्या को देखते हुए विमानों में लोगों की कम भीड़ देखने को मिल रही है।
वाराणसी से जयपुर जाने वाली विमान को बंद करने का फैसला
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए स्पाइस जेट ने 29 मार्च से वाराणसी से जयपुर जाने वाली विमान को बंद करने का एलान किया जा रहा है। इसके साथ वाराणसी से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को भी 29 मार्च को बंद किया जा रहा है। यात्रियों की कमी को देखते हुए इससे पहले वाराणसी से बैंगलुरु और मुंबई की हवाई विमान को रद्द कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ऐसे ही यात्रियों की कमी दिखी तो ऑपरेशन कारणों से शायद की विमान चलें।
ये भी पढ़े....महिलाओं पर टिप्पणी: सभी दलों में हैं बदजुबान नेता, बयान से मचा चुके हैं घमासान
एयरपोर्ट पर किया जा रहा कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन
देश के अलग - अलग राज्यों में कोरोना महामारी को देखते हुए एयरपोर्ट पर यात्रियों की रेंडम चैकिंग हो रही है। इसके साथ कोरोना की गाइडलाइन का काफी सख्ती से पालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई की फ्लाइट बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र, केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है।
ये भी पढ़े....आरोपी से बोली कोर्टः रेप पीड़िता से बंधवाओ राखी, जानें क्यों रखी जज ने ऐसी शर्त
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।