सहारनपुर : ऑल इंडिया इक्तिसादी कौंसिल के अध्यक्ष एवं हज सेवक, देवबंदी उलेमा मौलाना हसीब सिददीकी ने कहा कि हज यात्रा 2019 के लिए केंद्रीय हज कमेटी द्वारा घोषित तिथि का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार नहीं हुआ जिस कारण राज्य कमेटी के पास प्रयाप्त हज यात्रा आवेदन नहीं पहुंच पाए हैं। इसलिए केंद्रीय हज कमेटी को हज आवेदन के लिए एक महीने का समय और बढ़ा देना चाहिए।
गुरुवार को जारी ब्यान में मौलाना हसीब सिद्दीकी ने कहा कि हज यात्रा 2019 के लिए केंद्रीय हज कमेटी द्वारा तिथि की घोषणा के बाद अक्टुबर माह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी लेकिन तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार न होने के कारण इच्छुक लोग भी आवेदन नहीं कर सके। जिसके चलते राज्य हज कमेटी के पास पर्याप्त हज यात्रा आवेदन नही पहुंच सके हैं।
मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक , मुंबई बंद का आह्वान आज
मराठा क्रांति मोर्चा : महाराष्ट्र बंद हुआ हिंसक, सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग
जाट और मराठा के आरक्षण का भी पक्षधर : कह रहे हैं नीतीश
मुंबई में मूक मराठा क्रांति मोर्चा में लाखों शामिल, ट्रैफिक जाम
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष जनवरी माह के बजाए नवंबर माह में हज आवेदन का कार्य शुरू हुआ था जबकि इस बार और एक महीना पहले अक्टूबर में ही हज आवेदन शुरू कर किया गया। जिससे लोगों को तिथियों का पता नहींचल पाया। कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग फोन के माध्यम से आवेदन तिथियों के बारे में जानकारी कर रहे हैं।
उन्होंने केंद्रीय हज कमेटी से मांग करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हज कमेटी को आवेदन तिथि बढाकर पंद्रह दिसंबर कर देनी चाहिये। मौलाना ने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस द्वारा भी पासपोर्ट बेहद धीमी रफ्तार से जारी किये जा रहे हैं। मंत्रालय को भी पासपोर्ट जारी करने में देरी न किये जाने के आदेश जारी करने चाहिये। जिससे इच्छुक लोग हजयात्रा के लिये आसानी से आवेदन कर सकें।