ऐसे हारेगी महामारी: घर पर रहकर दे कोरोना को मात, इतने मरीज हुए ठीक

कोविड-19 पर काबू पाने के लिए शुरू की गई होम आइसोलेशन की सुविधा का लाभ लेते हुए और तय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अब तक जनपद के 11 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।;

Update:2020-09-02 18:33 IST
होम आइसोलेशन में दे रहे कोरोना को मात

हमीरपुर: कोविड-19 पर काबू पाने के लिए शुरू की गई होम आइसोलेशन की सुविधा का लाभ लेते हुए और तय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अब तक जनपद के 11 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जबकि छह मरीज अब भी होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़ें: PUBG हुआ बैन: भारत सरकार का बड़ा एक्शन, 118 मोबाइल ऐप पर बैन

कोविड-19 के सर्विलांस अधिकारी डॉ.एमके बल्लभ ने बताया कि जनपद में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेशन के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर का दौरा करके शासन द्वारा निर्धारित किए गए मानकों को परखती है। अगर मरीज का घर मानकों में आता है, तो उसे होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाती है, बशर्ते मरीज लक्षणविहीन होना चाहिए।

होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि अब तक 17 लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जा चुकी है, जिसमें 11 मरीज घर पर रहते हुए पूरी तरह ठीक भी हो गए हैं। छह मरीजों का होम आइसोलेशन अब भी जारी है।

कैसे मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा?

इस सुविधा के लिए जरूरी है कि इलाज करने वाले चिकित्सक के द्वारा कोरोना पॉजिटिव को लक्षणरहित रोगी के रूप में चिन्हित किया गया हो। रोगी के निवास पर स्वयं को आइसोलेट करने एवं परिजनों को क्वॉरंटीन करने की सुविधा हो। घर में कम से दो शौचालय हों। 24 घंटे रोगी की देखरेख करने के लिए एक देखभाल करने वाला व्यक्ति हो। संपूर्ण आइसोलेशन अवधि के दौरान देखभाल करने वाले व्यक्ति एवं अस्पताल के मध्य संपर्क बनाए रखना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: दिल्ली पुलिस ने JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद से की पूछताछ

देखभाल करने वाले व्यक्ति एवं रोगी के नजदीकी संपर्कों को प्रोटोकॉल एवं उपचार प्रदान करने वाले चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवा लेनी होगी। आरोग्य सेतु एप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। स्मार्ट फोन न होने की दशा में रोगी के द्वारा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर अपने स्वास्थ्य के स्थिति की जानकारी देनी होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित किए गए आइसोलेशन एप को मरीज को अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करना होगा।

ये भी करना होगा

होम आइसोलेशन में रहने वाले लक्षणविहीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एक किट खरीदकर अपने पास रखनी होगी। जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, मास्क, ग्लब्स, सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूशन एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुएं होंगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों का होम आइसोलेशन कोरोना पॉजिटिव होने के दस दिनों पश्चात तथा पिछले तीन दिनों तक बुखार न आने की स्थिति में समाप्त माना जाएगा। इसके अगले सात दिनों तक रोगी घर पर ही रहकर अपने स्वास्थ्य की निगरानी करेगा।

इन्हें नहीं मिलेगी सुविधा

ऐसे रोगी जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी कारणवश एचआईवी, अंग प्रत्यारोपित, कैंसर का उपचार कराने की वजह से कमजोर है, उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा 18 साल से कम और 60 साल से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को भी होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं मिलेगी।

रिपोर्ट: रविन्द्र सिंह

ये भी पढ़ें: हार्दिक-क्रुणाल ने किया क्लीन बोल्ड, सुरों से बांधा समा, सभी थिरकने पर मजबूर

Tags:    

Similar News