Hamirpur: जिला महिला अस्पताल गर्भवती महिलाओं के लिए बना वरदान, एक माह में कराए 99 जटिल प्रसव

Hamirpur: सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी ने कहा कि 21 मई से 20 जून के बीच 99 गंभीर गर्भावस्था से गुजरने वाली महिलाओं के सुरक्षित तरीके से प्रसव कराए गए।

Report :  Ravindra Singh
Update:2022-06-24 18:11 IST

जिला महिला अस्पताल गर्भवती महिलाओं के लिए बना वरदान। 

Hamirpur: जिला अस्पताल सुर्खियों में बना हुआ है। अस्पताल गंभीर मामलों को नई जिंदगी दे रहा। वहीं, महिला अस्पताल में एक माह में सुरक्षित तरीके 99 जटिल प्रसव से कराए गए। जनपद के अन्य प्रसव केंद्रों में भी कुशलता से जटिल प्रसव कराए जा रहे। ऐसे में जिला अस्पताल के कुछ जटिल केसों के बारे में बता रहे हैं....

केस 1- शहर के भिलावां की अनु देवी (28 वर्ष) को प्रसव पीड़ा उठने पर 16 जून को जिला महिला अस्पताल लाया गया। जांच में गर्भस्थ शिशु की दिल की धड़कन 10 प्रति मिनट निकली। जबकि सामान्य धड़कन 120 से 160 प्रति मिनट के बीच होती है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.आशा सचान ने बताया कि बच्चे के बचने की उम्मीद बहुत कम थी। जच्चा-बच्चा दोनों बचाना एक चुनौती थी। हमने सामान्य प्रसव कराने की तैयारी की। टीम के अथक प्रयास से अनु ने शिशु (4.5 किग्रा) को जन्म दिया।

केस 2- कुरारा निवासी तृप्ति (23) का 16 जून को जिला महिला अस्पताल में सुरक्षित तरीके से सामान्य प्रसव कराया। जबकि नवजात ने पेट में लैट्रिन कर दी थी। उसके दिल की धड़कन भी प्रति मिनट मात्र 20 थी। सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी, स्टाफ नर्स राधा की टीम के काफी कोशिश से तृप्ति ने दिन में 2.8 किग्रा वजन के नवजात को जन्म दिया।

अनु और तृप्ति दोनों ही अतिगंभीर मामले होने के बावजूद इनका सामान्य प्रसव हुआ। यह दो मामले तो सिर्फ बानगी भर हैं। असल में ऐसे अनेक मामले जिला महिला अस्पताल (District Women Hospital) में प्रतिदिन किये जा रहे हैं, जो निजी अस्पतालों या फिर लापरवाही में अतिगंभीर हो जा रहे हैं।

21 मई से 20 जून के बीच 99 जटिल प्रसव कराए हैं: CMS

सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी (CMS Dr. Fauzia Anjum Nomani) ने बताया कि 21 मई से 20 जून के बीच 99 गंभीर गर्भावस्था से गुजरने वाली महिलाओं के सुरक्षित तरीके से प्रसव कराए गए। जिला क्वालिटी इम्प्रूवमेंट मेंटर आकांक्षा यादव ने बताया कि एक अप्रैल से 20 जून तक मुस्करा सीएचसी में 18, सुमेरपुर में 16, मौदहा में 37, गोहांड पीएचसी में 5 गंभीर गर्भावस्था (एचआरपी) से गुजरने वाली महिलाओं का सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया गया।

अनु ने खुश होकर सीलिंग फैन किया दान

जिला महिला अस्पताल में सुरक्षित तरीके से प्रसव कराए जाने और उसके बाद नवजात शिशु की जान बचाने को लेकर एसएनसीयू की टीम के प्रयासों से खुश होकर अनु के पति भुवनेंद्र कुमार राघव ने डिस्चार्ज होने के बाद एसएनसीयू वार्ड के लिए एक सीलिंग फैन दान किया। एसएनसीयू के डॉ.सुमित और उनकी पूरी टीम ने इसके लिए उनका आभार भी जताया।

Tags:    

Similar News