Hamirpur News: मेहनत का मिला फल, मेधावियों का हुआ सम्मान तो खिल उठे चेहरे

Hamirpur News: कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन। राज्यसभा सांसद, विधायक व डीएम ने मेधावियों को किया सम्मानित।;

Update:2023-06-14 18:00 IST
मेहनत का मिला फल, मेधावियों का हुआ सम्मान तो खिल उठे चेहरे :Photo- Newstrack

Hamirpur News: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में जनपद में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद तथा विशिष्ट अतिथि विधायक हमीरपुर सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति रहे।

Also Read

इस मौके पर लखनऊ लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों तथा डीएम डॉ चंद्र भूषण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इसके पश्चात सांसद, विधायक व जिलाधिकारी ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले जिले के टॉप-10 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर, पुरस्कृत धनराशि की चेक, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश स्तर पर स्थान बनाने वाले छात्र, राज्य स्तर पर टॉप 5 में स्थान प्राप्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर के छात्र शिवम कुमार को आज लोक भवन लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, मेडल व टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।

मेडल एवं टेबलेट देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

इसी प्रकार हाईस्कूल में राज्य स्तर पर टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर के छात्र श्रेयांश एवं श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमेरपुर के छात्र अंश साहू को एक-एक लाख की चेक, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं टेबलेट तथा जनपद स्तर पर टॉप 10 स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को 21-21 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं टेबलेट देकर जिले स्तर पर आज सम्मानित किया गया।

इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों में जनपद में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में क्रमशः शिवम कुमार, श्याम, हरगोविंद, भावेश गुप्ता, सुषमा, वैभव गुप्ता, रजत राठौर, राहुल कुमार, प्रांशु शिवहरे एवं हिमांशु को तथा इसी प्रकार हाई स्कूल के टॉपर में श्रेयांश, अंश साहू, अथर्व अवस्थी, शिखा राजपूत, कमलराज, दीपांशु कौशिक, योगेंद्र सिंह, काजोल, अंशिका वर्मा, पूजा देवी, शिवांश त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद एवं विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने मेधावी छात्र-छत्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार से आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया।

मेधावी विद्यार्थियों को इसी प्रकार आगे मेहनत करते रहना चाहिए- जिलाधिकारी

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा में उच्च स्थान हासिल करना अपने आप में गौरव का विषय है। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को इसी प्रकार आगे मेहनत करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में अनेक प्रतिभाएं हैं उन्हें पहचानने तथा सामने लाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते हुए मनोवांछित लक्ष्य प्राप्त करने की कामना की।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर है। किसी भी प्रकार की समस्या पर तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो ऊंचाइयां प्राप्त की हैं उसे आगे ले जाने का कार्य करें। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, सीएमओ डॉ राम अवतार, डीआईओएस केके ओझा सहित मेधावी विद्यार्थियों से संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News