Hapur News: दिल्ली -लख़नऊ हाइवे -9 पर कैंटर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दुर्घटना में दो युवक की मौत
Hapur News: जहां हाइवे पर खडे कैंटर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।हादसा इतना भीषण था कि बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गईं।;
Hapur News:-जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे -9 पर स्थित गांव अठसैनी में मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां हाइवे पर खडे कैंटर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।हादसा इतना भीषण था कि बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गईं।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद कैंटर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बाईक सवार दो युवकों की मौत
दरअसल, ये पूरा मामला हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अठसैनी गांव के पास का है।जहां देर रात बाईक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे -9 पर स्थित खडे कैंटर से जा टकराये। जिसके कारण नेशनल हाइवे -9 पर दर्दनाक हादसा हो गया।जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस नें दोनों मृतकों के शवों कों कब्जे में लिया।पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। मृतकों की पहचान राहुल 27 वर्षीय और अतुल रावत 28 वर्षीय दिल्ली में रहकर काम करते थे। दोनों युवक बाईक पर सवार होकर मंगलवार की देर रात उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल में अपने घर जा रहें थे।पुलिस के अनुसार,मृतकों की जेब से एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुछ रूपये बरामद हुए है।पुलिस नें मृतकों के परिजनों कों सूचना भेज दी है सूचना मिलते ही युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार?
इस सबंध में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि, कल देर रात दिल्ली -लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर घना कोहरा होने के कारण गांव अठसैनी के समीप कैंटर और बाईक सवारों की भिड़ंत हो गईं थीं। जिसमें उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले राहुल और अतुल रावत की मौत हो गईं है। पुलिस नें शवों कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले की जाँच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।