Hapur News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली सहित यूपी के शहरों से चुराता था वाहन
Hapur Crime News: पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से दो बाईक सहित भारी मात्रा में वाहनों के पार्ट्स बरामद किए है। पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश पूर्वी दिल्ली का रहने वाला हैं।;
Hapur News in Hindi: जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए गढमुक्तेश्वर थाना पुलिस ने अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से दो बाईक सहित भारी मात्रा में वाहनों के पार्ट्स बरामद किए है।पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश पूर्वी दिल्ली का रहने वाला हैं।
एसपी नें किया खुलासा
एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह नें बताया कि गढमुक्तेश्वर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी।कि शाहपुर चौधरी तिराहे के पास एक युवक चोरी की बाईक के साथ खड़ा हैं, इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार अपनी टीम के साथ साथ मौके पर पहुंचे।तभी पुलिस को देखकर आरोपी बाईक लेकर भागने लगा।इस पर पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया और उसको घेर कर पकड़ लिया। बाईक के कागजात मांगने पर आरोपी बगले झांकने लगा। इस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू की तो अंतरराज्यीय वाहन गिरोह का पर्दाफाश हुआ।पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी साजिद ने दिल्ली, हापुड़ में आधा दर्जन वाहन चोरी की वारदात को कुबूल किया है।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पूछताछ में आरोपी नें अपना नाम साजिद पुत्र सलीम निवासी समशपुर शास्त्री मोहल्ला पतपड़गज पूर्वी दिल्ली बताया है। आरोपी की निशान देही पर अवैध हथियार, दो चोरी की बाईक, 17बाईक के चैसिस, भारी मात्रा में बाईक के पार्ट्स सहित वाहन कटान के उपकरण बरामद किए है।इस गिरोह के तीन सदस्य फरार है। जिनका नाम इमरान पुत्र सलीम और फैसल पुत्र मोहम्मद हरित निवासी थाना लोहिया नगर, आरिफ पुत्र फईमुद्दीन निवासी मोहल्ला पूर्वी इलाही थाना कोतवाली नगर जनपद मेरठ बताया है। इन तीन वाहन चोरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द हीं गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।