Hapur News: सेनेट्री के गोदाम से चोरी की वारदात करने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस नें भेजा जेल
Hapur News Today: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई शिवपुरी निवासी व्यापारी प्रदीप बंसल का पक्का बाग पर सेनेट्री का गोदाम स्थित है।;
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग मंडी में स्थित एक सेनेट्री के गोदाम से चोरों नें 21 जनवरी को लाखों रुपये के पाइप और फिटिंग के सामान चोरी कर ले गए थें । रात के अंधेरे में चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश मे जुटी। पुलिस नें सीसीटीवी के आधार पर घटना में दो चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है।
व्यापारी ने कराया था मुकदमा दर्ज
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई शिवपुरी निवासी व्यापारी प्रदीप बंसल का पक्का बाग पर सेनेट्री का गोदाम स्थित है। पीड़ित व्यापारी नें बताया था कि बीते मंगलवार की रात को गोदाम बंद कर घर चले गए थें।अगली सुबह को वह गोदाम पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोदाम में रखा सामान इधर उधर फैला पड़ा है। चोर यहां से लाखों रुपये के पाइप चोरी कर ले गए।जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र की जांच की। जांच में पता चला कि चोर छत के रास्ते से दुकान में घुसे थे। गोदाम स्वामी ने बताया कि इससे पहले भी तीन बार गोदाम में चोरी हो चुकी है, लेकिन खुलासा नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि चोर थोड़ा थोड़ा कर काफी सामान चोरी करके ले गए हैं।
क्या बोले जनपद के एसपी
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि, पीड़ित व्यापारी नें थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसको लेकर नगर कोतवाली थाना प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ घटना का खुलासा करने के लिए लगें हुए थें। इस दौरान सीसीटीवी में दिख रहें ब्यक्ति की ज़ब शिनाख्त कराई गईं। शक के आधार पर दीपक को हिरासत में लिया गया। जिसने पूछताछ में माल खरीदने वाले आरोपी वकील को गिरफ्तार किया है।पुलिस पूछताछ में दोनों नें अपना नाम दीपक पुत्र कमल सिंह निवासी गली नंबर चार पन्नापूरी थाना हापुड़ देहात और वकील अहमद पुत्र शौकीन निवासी कुचेसर चौपला बिजली घर के सामने फतेहपुर थाना बाबूगढ बताया है।गिरफ्तार आरोपी दीपक नें पूछताछ में बताया कि में व्यापारी प्रदीप बंसल की दुकान पर करीब आठ साल से काम करता था। पूर्व में भी मैंने कई बार दुकान से माल चुराकर वकील अहमद को बेचा करता था। चोरी का जों माल बरामद हुआ है यह मैंने हीं चोरी किया था। पुलिस नें इनकी निशान देही पर 1500 की नकदी, सीवीपीसी पाईप के तीन बंडल बरामद कर पुलिस नें दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा है ।