Hapur News: मुर्गी का दाना लेकर हड़प लिए 70.86 लाख रूपये ,न्यायालय के आदेश पर दो पर केस दर्ज
Hapur News: मोहल्ला मदरसा सादात की हुमा खान ने तहरीर में उल्लेख करते हुए बताया कि वह मायरा फोजन फूड्स कंपनी की प्रोपराइटर है। कंपनी के द्वारा वह पोल्ट्री फीड्स सप्लीमेंट बनाकर उसे बेचने का काम करती है।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला व्यापारी से पोल्ट्री फीड्स सप्लीमेंट लेकर आरोपियों ने 70.86 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर पीड़िता को हत्या की धमकी दी। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली के एक व्यापारी व उसके अकाउंटेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी व्यापारी की जिला बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में कंपनी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं ।
पीड़िता की जुबानी, तहरीर की कहानी
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला मदरसा सादात की हुमा खान ने तहरीर में उल्लेख करते हुए बताया कि वह मायरा फोजन फूड्स कंपनी की प्रोपराइटर है। कंपनी के द्वारा वह पोल्ट्री फीड्स सप्लीमेंट बनाकर उसे बेचने का काम करती है। कुछ दिन पहले जिला बुलंदशहर के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कबीर ओवरसीज कंपनी के मालिक दिल्ली के चौहान बांगर के अजहरुद्दीन ने उससे कई बार में माल खरीदा था। आरोपियों पर पीड़िता के 70.86 लाख रुपये का बकाया थे।
लगातार तगादे के बाद आरोपी पीड़िता को टरकाता रहा।27 अगस्त 2024 को अजहरुद्दीन से सख्ती के साथ रुपये देने के लिए कहा। इस पर आरोपियों ने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं पीड़िता को हत्या की धमकी दी। मामले में पीड़िता ने चौकी, थाने से लेकर अधिकारियों से शिकायत की लेकिन, कही भी मेरी सुनवाई नहीं सकी । न्याय के लिए पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली थीं। न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं।
दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोनों नामजद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।