School Closed In UP: प्रदूषण एवं कोहरे को देखते हुए कक्षा एक से बारह तक के सभी बोर्ड के विद्यालय अग्रिम आदेश तक रहेंगे बंद

School Closed In UP: जिला विद्यालय निरिक्षक डॉ विनीता ने बताया कि जिले में लगातार प्रदूषण एवं कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है। छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों, मदरसों, कालेजों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Report :  Avnish Pal
Report :  Pankaj Prajapati
Update:2024-11-19 18:50 IST

कक्षा एक से बारह तक के सभी बोर्ड के छात्रों का रहेगा अवकाश: Photo- Newstrack

Hapur News: जनपद में बढ़ते प्रदूषण एवं कोहरे को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल कालेजों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए प्रशासन ने समस्त बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा परिषद), (सीबीएसई), (आईसीएसई), (संस्कृत शिक्षा परिषद) एवं मदरसा बोर्ड व अन्य बोर्ड के सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए है। वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित जनपद शामली व आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते स्तर एवं सीएक्यूएम द्वारा GRAP की Stage-IV लागू किए जाने पर क्लास 1 से 12 वी तक स्कूलों को बंद करने के दिए निर्देश दिए हैं इसीके साथ कहा है कि स्कूल चाहे तो ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी नें किया लेटर जारी

जिला विद्यालय निरिक्षक डॉ विनीता ने बताया कि जिले में लगातार प्रदूषण एवं कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है। छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों, मदरसों, कालेजों को लेकर अग्रिम आदेशों तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए है। इस दौरान यदि किसी विद्यालय में आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिक्षक, कर्मचारी स्कूल पहुंचकर पूर्व की भाति अपना कार्य करते रहेंगे।उन्होंने बताया कि प्रदूषण का असर बच्चों और बुजुर्गों पर सबसे अधिक दिखता है। ऐसे में बच्चों-बुजुर्गों को प्रदूषण से बचाने के लिए घरों पर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने इसके लिए स्कूलों में छुट्‌टी का ऐलान कर दिया है। स्कूल प्रबंधनों के स्तर पर ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन का निर्णय लिया गया है।

क्या बोली डीएम हापुड़?

हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि जिले में एक से बारह वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिल में भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-4 प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते कक्षा-12 वीं तक के स्कूलों की छुट्टी का फैसला लिया गया है।

शामली: जनपद शामली के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित जनपद शामली व आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते स्तर एवं सीएक्यूएम द्वारा GRAP की Stage-IV लागू किए जाने पर क्लास 1 से 12 वी तक स्कूलों को बंद करने के दिए निर्देश दिए हैं इसीके साथ कहा है कि स्कूल चाहे तो ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं।


Tags:    

Similar News