Hapur News: मामूली कहासुनी के बीच हुई मारपीट और पथराव, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जाँच में जुटी

Hapur News: सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभी आरोपी मौके सें फरार हो गए थें। वही मारपीट में एक युवक सुरेश गंभीर रूप सें घायल हो गया हैं। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-29 19:10 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के फ्री गंज रोड़ पर स्थित बस्ती में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वायरल हुए वीडियो में मारपीट, पथराव करते दिख रहे दोनों पक्षों के लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। वही घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।वही एक पक्ष ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पुलिस सें की है।

पुलिस की जुबानी, वायरल वीडियो की कहानी

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि,साइलो प्रथम चौकी क्षेत्र के अंतर्गत फ्री गंज रोड़ पर कुछ लोग झूगी झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करते हैं। मंगलवार की रात दो पक्षो में मामूली कहासुनी हो गई थीं । देखते ही देखते दोनों पक्षो के लोग आमने - सामने आ गए और मारपीट करने लगें थें। तभी कुछ युवकों द्वारा पथराव किया गया था।जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभी आरोपी मौके सें फरार हो गए थें। वही मारपीट में एक युवक सुरेश गंभीर रूप सें घायल हो गया हैं। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही अन्य कई लोग भी मामूली रूप सें घायल हुए हैं।

क्या बोले नगर कोतवाल?

इस मामले नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव हुआ है। वारदात में कुल कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्‍हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।किस कारण पथराव हुआ उसकी जानकारी की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान की जा रही हैं। जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News