Hapur News: परचून रिफाइंड ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की छह गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Hapur News: हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की करीब छह से अधिक गाड़ियां एक-एक करके मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र के छावनी इलाके के वार्ड नंबर सात में शनिवार की सुबह परचून रिफाइंड ऑयल गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भयंकर फैल गई कि दूर-दूर तक आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की करीब छह से अधिक गाड़ियां एक-एक करके मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह था पूरा प्रकरण
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि बाबूगढ छावनी के वार्ड नंबर सात में कपिल सिंहल का परचून रिफाइंड ऑयल का गोदाम स्थित है। शनिवार की सुबह अचानक गोदाम में धुआ उठता देख मौके पर लोंग एकत्र हो गए। जिसकी सूचना गोदाम मालिक कों दी गईं। सूचना पर पहुँचे गोदाम मालिक नें आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। आग कों बढ़ता देख गोदाम मालिक नें दमकल विभाग और बाबूगढ पुलिस कों सूचना दी।
जल्द पाया जाएगा आग पर काबू
इस सबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ ) मनु शर्मा का कहना है बाबूगढ छावनी के वार्ड नंबर सात में गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया कि आग रिफाइंड ऑयल के गोदाम में फैली है। जिसे देख स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो गईं।दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा रिफाइंड ऑयल के गोदाम में अभी तक 50% आग पर काबू पाया जा चूका है। आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मचारी जुटे हुए है।
क्या बोले पुलिस के अधिकारी?
थाना बाबूगढ प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि ''दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौक़े पर मौजूद हैं और दमकलकर्मी आग पर क़ाबू पाने के लिए प्रयासरत हैं। ईश्वर की कृपा से अब तक किसी जान के नुक़सान की सूचना नहीं है। मैं खुद इस घटना की लगातार निगरानी कर रही हूं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।