Hapur News: ठग गिरोह का पर्दाफाश, नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 40 लाख की थी ठगी
Hapur News: ठगों ने मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली में अधिकारी के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 40 लाख रुपये लिए थे।;
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक आरोपी का गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सिंभावली थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी के करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
नौकरी का झांसा देकर करता ठगी
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फर बांगड़पुर के रहने वाले गजेंद्र सिंह ने बताया कि सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले चार लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर 40 लाख रुपये ले लिए। आरोपी ने पीड़ितों को मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के फर्जी लेटर दे दिए। पीड़ित गजेंद्र, मोनू, राहुल, आदेश, विपिन, संजीव, जयकुमार ने नौकरी के लिए रुपये दिए थे। नौकरी नहीं लगने पर वापस मांगे, तो आरोपियों ने जल्द रुपये वापस देने का आश्वासन दिया। लेकिन, डेढ़ साल तक भी रुपये नहीं लौटाए। पीड़ित रुपये मांगने घर गया, तो उसे बंधक बनाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि सिंभावली थाने में वादी द्वारा तहरीर दी गई है। जिसमें बताया गया कि सचिन, पूजा, मदन और ओमप्रकाश ने मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली में अधिकारी के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 40 लाख रुपये लिए थे। उसके बाद से आरोपी लगातार पीड़ितों द्वारा जल्द रुपये वापस देने का आश्वासन देते रहे। लेकिन डेढ़ साल तक भी आरोपियों ने रुपये नही लौटाए। पीड़ित रुपये मांगने घर गया। तो उसे बंधक बनाकर मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि के सीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें यह जानकारी सामने आई कि आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था।
पुलिस के जिम्मेदारो ने दी जानकारी
एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सुकलमपुरा माजरा अनूपपुर डिबाई रहने वाले सचिन, पूजा, मदन और ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस टीम ने आरोपी सचिन को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।