Hapur News: पुरोहितों की शिकायत पर प्रशासन नें लिया संज्ञान, गंगा का जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं को राहत
Hapur News: ब्रजघाट में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, वहीं अमावस्या और पूर्णिमा पर यह संख्या लाखों को पार कर जाती है। कुंभ स्नान के लिए वहां सफाई का काम चल रहा था। इसके चलते पीछे से जल प्रवाह कम कर दिया गया था।;
Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी के ब्रजघाट में गंगा की जल धारा को कुंभ मेले के चलते गंगा के जल प्रवाह को कम कर दिया गया था। इसके कारण तीर्थ नगरी के ब्रजघाट में जल ठहराव हो गया था। जिससे वहाँ गंगाजल से बदबू आने लगी थीं। इसको लेकर पुरोहितो नें नाराजगी जाहिर कर गंगा में जल प्रवाह बढ़ाने की मांग की थीं।
पुरोहितो नें दिया इस सबंध में ज्ञापन
बता दें कि, तीर्थ नगरी ब्रजघाट में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, वहीं अमावस्या और पूर्णिमा पर यह संख्या लाखों को पार कर जाती है। कुंभ स्नान के लिए वहां सफाई का काम चल रहा था। इसके चलते पीछे से जल प्रवाह कम कर दिया गया था। जल प्रवाह कम होने से तीर्थ नगरी में पानी का ठहराव हो गया था। इसके चलते श्रद्धालु यहां से वापस जाने लगे थे। इस समस्या को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज के राजकुमार शर्मा उर्फ लालू ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल प्रवाह तेज कराने की मांग की थी। इसके बाद अधिकारियों ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था। शनिवार रात को गंगा में जल प्रवाह बढ़ने से यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है।
क्या बोली गढ एसडीएम
इस सबंध में गढ एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि, तीर्थ नगरी के पुरोहितो द्वारा एक ज्ञापन दिया गया था। जिसको लेकर पत्राचार कर उनकी समस्या का हल करा दिया गया है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में किसी भी तरह की दिक्क़त का सामना नहीं करने दिया जाएगा।