Lok Sabha Chunav 2024: भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्रवाई, यहां दें जानकारी

Hapur News: लोकसभा चुनाव को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। ऐसी पोस्ट करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-04-03 15:50 IST

पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। (Pic: Newstrack)

Hapur News: लोकसभा चुनाव में खलल डालने और सोशल मिडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर पुलिस कार्यवाई करेगी। इसे लेकर हापुड़ पुलिस नें कमर कस ली है। पुलिस की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर चुनाव से सबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है।

चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी तेज

आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हापुड़ पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हापुड़ पुलिस लगातार व्यवस्था मजबूत करने में जुटी है। इसी क्रम में हापुड़ पुलिस की ओर से चुनाव संबंधी शिकायतों और निगरानी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

चुनाव सबंधी हेल्पलाइन नंबर जारी

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर पुलिस विभाग ने हापुड़ जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर मोबाइल नंबर 7839869724 जारी किया है। जिस पर कॉल या व्हाट्सएप अथवा ईमेल - procellhpu@gmail.Com पर चुनाव संबंधी गड़बड़ी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत जनता फोन करके या व्हाट्सएप के जरिए सीधे पुलिस को भेज सकती है। हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पुलिस की सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

इसके अलावा हापुड़ पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी रख रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुनाव से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने के साथ-साथ उसे लाइक, कमेंट और शेयर करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हापुड़ पुलिस की अपील,झूठी खबरों से बचें

व्हाट्सएप पर भ्रामक वीडियो, तस्वीरें, झूठी खबरें या किसी भी तरह की आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री साझा करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप एडमिन भी दोषी माना जाएगा। हापुड़ पुलिस ने जनपद वासियो से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक और आपत्तिजनक सूचना को फैलने से रोकने में पुलिस की मदद करें। मामले की जानकारी तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को दें।

Tags:    

Similar News