Hapur News: मकर संक्रांति पर हापुड़ में आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं ने किया दान और पूजा
Hapur News: स्नान के बाद लोगों ने घाटों पर स्थित मंदिरों में पूजन-अर्चन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।;
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में विभिन्न जनपदों सहित राज्यों सें पहुँचे श्रद्धालुओं नें मंगलवार को मकर संक्रांति पर गंगा में डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया। घना कोहरा होने के बावजूद घाटों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। गंगा में डुबकी लगाने के बाद लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का स्वाद चखा। गंगा घाटों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। आलम यह था कि देर रात सें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष स्नानार्थी गंगा तट पर पहुंच गए थें। स्नान के बाद लोगों ने घाटों पर स्थित मंदिरों में पूजन-अर्चन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।
गंगा में स्नान और पूजा-अर्चना
मकर संक्रांति के दिन तीर्थ नगरी के ब्रजघाट में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों सें श्रद्धालु का आगमन सोमवार की देर शाम सें होना शुरू हो गया था।यही वजह है कि श्रद्धालुओं के यहां आने से तीर्थनगरी पूरी तरह से गुलजार है।यहां आने वाले श्रद्धालु मां गंगा की आरती कर रहे हैं।तीर्थंनगरी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। यहां लोग सर्दी में भी घाटों में स्नान करने पहुंचे और गंगा के किनारे धूप-अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की। वही वेदांत मंदिर, अमृत परिसर, हनुमान मंदिर, अवंतिका मंदिर, राधे कृष्ण मंदिर सहित प्रमुख मंदिरो में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।इसके बाद श्रद्धालुओं ने गरीबों के बीच दान भी किया, जिससे यह दिन उनके लिए और अधिक शुभ और पुण्यकारी बन गया।
घाटों पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम
इस सबंध में गढ सर्किल सीओ स्तुति सिंह नें बताया कि तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया हैं। वही विभिन्न जनपदों राज्यों सें आने वाले श्रद्धालुओं को जाम में ना फसना पड़े उसके लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को लगाया गया हैं। वही महिलाओ की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस कर्मी तैनात हैं। गोताखोरों को तेनाती की गईं। ब्रजघाट चौकी प्रभारी द्वारा घाटों पर संदिग्ध लोंगो की तलाशी लीं जा रही हैं।