Hapur News: नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लड़की बरामद
Hapur Today Crime News: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लड़की के माता-पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थीं । तहरीर में बताया कि आठ जनवरी की शाम करीब सात बजे से उनकी बेटी घर पर नहीं है।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना की पुलिस ने नाबालिग किशोरी के पिता की शिकायत पर उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के आरोप में आरोपी वाहिद निवासी ग्राम लालपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।पुलिस नें इस मामले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पीड़ित के पिता ने कराई थी एफआईआर
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लड़की के माता-पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थीं । तहरीर में बताया कि आठ जनवरी की शाम करीब सात बजे से उनकी बेटी घर पर नहीं है। आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है।पीड़ित की बेटी घर सें कुछ ज़ेवर व कीमती सामान लेकर गईं थीं। पुलिस नें मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और नाबालिग लड़की को आरोपी युवक के कब्जे से बरामद किया। आरोपी वाहिद को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
क्या बोलीं पिलखुवा सीओ
इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान नें बताया धौलाना पुलिस नें पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।जिसको लेकर आरोपी के खिलाफ धारा 137(2),65(1) व 3/4(2) पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस नें आरोपी वाहिद पुत्र सरफराज निवासी ग्राम लालपुर थाना धौलाना को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गईं।