Hapur News: अपराध पर अंकुश, हापुड़ पुलिस नें शातिर बदमाश पर किया 25 हजार का इनाम घोषित
Hapur News: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मेरठ के थाना मुंडाली के गांव अजराडा के आशिफ पुत्र यूनुस के खिलाफ संगीन धाराओं में सिम्भावली में दों मुकदमों में दर्ज है। इस बदमाश की पुलिस को लंबे समय सें तलाश है।;
Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ की पुलिस नें अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शातिर बदमाशो की तलाश कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। जों बदमाश जनपद में लंबे समय सें फरार चल रहें उन बदमाशो पर पुलिस नें इनाम की घोषणा करना शुरू कर दिया गया है।ऐसे ही एक बदमाश के खिलाफ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें 25 हजार के इनाम की घोषणा की है।
मेरठ के बदमाश पर इनाम की घोषणा
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मेरठ के थाना मुंडाली के गांव अजराडा के आशिफ पुत्र यूनुस के खिलाफ संगीन धाराओं में सिम्भावली में दों मुकदमों में दर्ज है। इस बदमाश की पुलिस को लंबे समय सें तलाश है। पुलिस नें आरोपी के ठिकानों पर कई बार दबिश दी। परन्तु सिम्भावली थाना पुलिस आरोपी को दबोचने में अब तक नाकाम साबित रही है। जिसको लेकर हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें शातिर बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
क्या बोले एएसपी हापुड़?
इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर नें बताया कि,हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहें अभियान के अंतर्गत एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा जनपद के थाना सिम्भावली में पंजीकृत मुकदमों में लगातार वांछित व फरार चल रहें एक शातिर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर इनाम घोषित किया है। वही उन्होंने आमजन सें अपील करते हुए कहा कि, इस बदमाश के सबंध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त हो या किसी स्थान पर दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को ( जिला नियंत्रण कक्ष हापुड़) के 9454405126, यूपी 112 के 9044254829 एवं सिम्भावली थाना प्रभारी को 9454403427 पर दे। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।