Hapur News: पुलिस नें हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
Hapur News: जनपद हापुड़ के देहात थाना पुलिस नें कार्रवाई करते हुए एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। हथियार तस्कर से भारी मात्रा में देशी तमंचे व कारतूस बरामद किया गया है।
Hapur News: जनपद हापुड़ के देहात थाना पुलिस नें कार्रवाई करते हुए एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। हथियार तस्कर से भारी मात्रा में अवैध तमचे, डबल बैरल बंदूक, देशी तमचे व कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गया हथियार तस्कर मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर जनपदो में ऑन डिमांड सप्लाई किया करता था। पुलिस इस तस्कर के अन्य साथियो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना देहात क्षेत्र के गांव लालपुर नहर पुल पर शस्त्र फैक्ट्री तस्कर की सूचना पर छापा मारा गया था। जहां से पुलिस नें हथियार तस्कर को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तमंचे तैयार कर रहे जनपद मेरठ निवासी ग्राम जैदी फार्म फारुख को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 15 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 12 बोर, 1 अर्धनिर्मित डबल बैरल बंदूक, 4 अवैध अर्धनिर्मित देशी तमंचे बनाने के उपकरण तथा दो पेचकस, दो प्लास, एक संडासी सहित अन्य भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए है।
ऑन डिमांड कर रहा था हथियार सप्लाई
सीओ नें बताया कि यह तस्कर ऑन डिमांड अपराधियों को हथियार बेचता था। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि 5 से 7 हजार रुपये में अवैध तमचे,10 से 12 हजार रुपये में बंदूक बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ जनपद हापुड़ व मेरठ में चोरी व अवैध हथियार एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज है।