Kanwar Yatra 2024: हापुड़ में कांवड़ियों की सुविधा के लिए 22 जुलाई से होगा रूट डायवर्ट, सीओ ने की ये व्यवस्था

Kanwar Yatra 2024: सीओ ट्रैफिक सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने Newstrack की टीम को बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है।इसे 22 जुलाई से लागू किया जाएगा।

Report :  Avnish Pal
Update: 2024-07-12 08:33 GMT

सीओ ट्रैफिक सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा (Pic: Newstrack) 

Hapur News: कांवड़ यात्रा 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए हापुड़ में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। प्रतिदिन मीटिंग के माध्यम से कांवड़ यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में हापुड़ पुलिस ट्रैफिक विभाग ने भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर रूट डायवर्ट करने को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है, जो 22 जुलाई से लागू किया जाएगा।

सीओ ट्रैफिक सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने Newstrack की टीम को बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है।इसे 22 जुलाई से लागू किया जाएगा। शुरुआती दौर में शहर को वनवे करते हुए हल्के वाहनों को जाने की परमिशन दी जाएगी। वहीं, जलाभिषेक के चार दिन पहले जहां सबसे ज्यादा भोले भक्त निकलते हैं, उन क्षेत्रों के लिए भारी वाहनों को पूर्ण से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ताकि भोले भक्त कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। वहीं जनपद को पांच जोन और 17 सेक्टरों में बाटा गया है, ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो पाए।

यह रहेगा कावड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन

  1. दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकंदराबाद, बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनों को यू टर्न कराकर पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की ओर भेजा जाएगा।
  2. हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अंडरपास से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
  3. मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर, कोट, छजलैट होते हुए मुरादाबाद को जाएंगे।
  4. मुरादाबाद व उत्तराखंड (उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली देहात, बिजनौर, भीरापुर बैराज, मवाना, परीक्षितगढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप पलाई ओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद व दिल्ली को जाएंगे। वहीं, मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिवाई, बुलंदशहर, सिकंदराबाद होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली को जाएंगे।
  5. गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परीक्षितगढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली को जाएंगे।
  6. मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुए सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली को जाएंगे।
Tags:    

Similar News