Hapur News: युवक को जान से मारने की मिली धमकी, मुकदमा दर्ज
Hapur News: हापुड़ में विवाद के चलते युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में मुकदमे में फैसला न करने पर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति को कॉल कर आरोपी ने मौत के घाट उतारने की धमकी दी। आरोपी के भय से पीड़ित व उसका परिवार डर के माहौल में जीने को मजबूर हो चला है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जान से मारने की मिली धमकी
पुलिस में दी गई तहरीर में बाबूगढ़ के गांव होशदारपुर गढ़ी के अनिल कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले उसके भाई सोनू उर्फ सुमित व गांव के ही मोहित के बीच विवाद हो गया था। मामले में सोनू ने मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे को लेकर मोहित व उसके पक्ष के लोग पीड़ित और उसके परिजनों से रंजिश मानते आ रहे हैं। दस अप्रैल को जनपद गाजियाबाद के लोनी से ड्यूटी कर पीड़ित घर लौट रहा था। पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद मोहित ने पीड़ित को काल कर आरोपी ने धमकी दी। उसके कहा कि अगर, उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में फैसला नहीं किया तो वह पीड़ित और उसके परिजनों को मौत के घाट उतार देंगा। इस पर पीड़ित ने काल काट दी। बावजूद इसके आरोपी ने कई बार काल पर पीड़ित को धमकी दी। मामले में पीड़ित ने थाना बाबूगढ़ में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर वैधानिक की कार्रवाई की जाएगी।