Hapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Hapur Crime News: रविवार की देर रात अर्जुन की 28 वर्षीय पत्नी राखी ने संदिग्ध परिस्थिति में चुन्नी का फंदा बनाकर कमरे में स्थित पंखे से लटक गई।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-06 14:25 IST

Woman Committed Suicide Case in Pilkhuwa Kotwali Area Hapur (photo: social media )

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ में रविवार की देर रात महिला ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस की जुबानी, मृतका की कहानी

जानकारी के अनुसार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी अर्जुन मजदूरी का कार्य कर परिवार की देखभाल करता है। रविवार की देर रात अर्जुन की 28 वर्षीय पत्नी राखी ने संदिग्ध परिस्थिति में चुन्नी का फंदा बनाकर कमरे में स्थित पंखे से लटक गई। शोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन और पड़ोस के लोगों नें पंखे पर रेखा कों लटका देखकर होश उड़ गए। आनन फानन में परिजनों नें राखी को पंखे से नीचे उतारा और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद राखी को मृत घोषित कर दिया।इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राखी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

क्या बोले थाना प्रभारी

पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया परिजनों की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थीं। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हर अहम बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल अभी शिकायत नहीं मिली है। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:    

Similar News