Hapur News: पुलिस गश्त की खुल रही पोल, लगा सवालिया निशान, चोरों की हुई मौज
Hapur News: पुलिस अधिकारी आए दिन बैठकों में गश्त बढ़ाने पर जोर देते हैं, जबकि चोर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। कहीं नकब लगाकर तो कहीं ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।;
Hapur News:- जिले में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है। पुलिस अधिकारी आए दिन बैठकों में गश्त बढ़ाने पर जोर देते हैं, जबकि चोर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। कहीं नकब लगाकर तो कहीं ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।एक बार फिर चोरों नें थाना देहात क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित नेहरू नगर में मकान में घुसकर चोरों ने 20 हजार की नकदी व पांच लाख रुपये के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। घर की एक महिला के जागने पर चोरों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने थाने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित नें दी थाने में तहरीर
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि,जनपद मेरठ के खरखौदा निवासी पवन कुमार पाल ने बताया की वह नोएडा अथारिटी में एसीपी की कार पर चालक है। उनका छोटा भाई देवेंद्र कुमार पाल रेलवे विभाग में है। वर्तमान में वह मुरादाबाद में तैनात है। दोनों अपने परिवार के साथ थाना देहात क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित नेहरू नगर स्थित मकान में रह रहे हैं। शनिवार को वह और उसका भाई अपनी-अपनी ड्यूटी पर थे। दोनों की गैरमौजूदगी में घर पर उसकी पत्नी अंजू रानी, पुत्र प्रियांशु, पुत्री तनु, भाई की पत्नी बबीता, भतीजी जैंसी पाल, पल्लवी पाल व हर्षी पाल घर पर मौजूद थी। देर रात दो चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस आए।चोरों ने घर से 20 हजार की नकदी व पांच लाख रुपये के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। इसी बीच पीड़ित की पत्नी अंजू रानी की आंख खुल गई। चोरों की भनक लगने पर पत्नी से शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। इसी बीच चोरों ने धक्का देकर उसकी पत्नी को नीचे गिरा दिया और फरार हो गए। मामले की जानकारी पर पीड़ित घर पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की छानबीन की। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जल्द किया जाएगा चोरी की वारदात का पर्दाफाश
इस सबंध में थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। चोरों की वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए टीम का गठन किया गया है। आसपास के लगें सीसीटीवी फुटेज खगाली जा रही है।वही एसओजी व सर्विलांस की टीम भी चोरों से जुड़े सुराग जुटाने में लगी हैं। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।