Hapur News: राह चलती महिला से कान के कुंडल लूट की वारदात, बाईक सवार दो बदमाशों नें पुलिस कों दी चुनौती, सीसीटीवी में कैद लुटेरे

Hapur News: बाईक सवार बदमाश घटना कों अंजाम देकर मौके सें फरार हो गए, यह वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-07-08 13:20 IST

Hapur News

Hapur news: शहर में इन दिनों आए दिन पुलिस के अधिकारी सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाल रहे है और त्यौहार को लेकर पुलिस चौकस भी है,उसके बाद भी बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं हैं।घर सें दूध लेने के मोहल्ला रजनी विहार कॉलोनी में डेयरी पर जा रही महिला सें बाईक सवार दो बदमाशों नें कान के कुंडल लुटकर वारदात कों अंजाम दे डाला, वही बाईक सवार बदमाश घटना कों अंजाम देकर मौके सें फरार हो गए।यह वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़िता की जुबानी, तहरीर की कहानी

पीड़िता निशा नें पिलखुवा कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि,वह मोहल्ला मोहन नगर में रहती है। प्रतिदिन की तरह आज सुबह सोमवार कों घर सें मोहल्ला रजनी विहार में दूध लेने के लिए निकली थी।तभी दो बदमाश बाइक से आए, एक युवक हेलमेट लगाकर बाइक को स्टार्ट करके खड़ा रहा और दूसरा युवक कान के सोने के कुंडल खींचने लगा, महिला ने बदमाश से काफी जद्दोजहद की।मगर बाईक सवार दोनों बदमाश कान के सोने के कुंडल खींच कर फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है लेकिन बदमाशों का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। बाइक चला रहे बदमाश नें सिर पर हेलमेट लगा रखा था। और सफ़ेद शर्ट और जींस पहना था। महिला सें छीनाझपटी कर रहा बदमाश बदामी टीशर्ट व ब्लैक जींस पहन हुआ था। घटना के बाद पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि बदमाश वारदात को अंजाम देकर पुलिस चौकी की तरफ ही भागे थे।

घटना का होगा जल्द खुलासा

इस सबंध में पिलखुवा सीओ स्तुति सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि, महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। घटना वाले क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बाईक सवार लुटेरों कों गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News