Hapur: सुरक्षा को लेकर RPF व GRP रहेगी मुस्तैद, गैरकानूनी सामग्री की होगी जाँच

Hapur: चुनावों के दौरान ट्रेनों में गैरकानूनी सामग्री के आदान प्रदान पर आरपीएफ व जीआरपी की पैनी नजर रहेगी।

Report :  Avnish Pal
Update: 2024-04-06 07:33 GMT

हापुड में सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व जीआरपी रहेगी मुस्तैद (न्यूजट्रैक)

Hapur News: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है। चुनावों के दौरान ट्रेनों में गैरकानूनी सामग्री के आदान प्रदान पर आरपीएफ व जीआरपी की पैनी नजर रहेगी। इतना ही नहीं, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तलाशी अभियान चलेगा। इसके लिए सभी तैयारिया कर ली गईं है।

पहले चरण में होगा जनपद में चुनाव

निर्वाचन आयोग के अनुसार हापुड़ जनपद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। जिसको लेकर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ व जीआरपी को निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि हापुड़ रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 55 ट्रेनें गुजरती है। वहीं एक पैसेंजर ट्रेन में हापुड़ शटल से करीब 10 से 15 हजार यात्री सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन व ट्रेनों की विशेष सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स चौकस रहेगी। ताकि ट्रेन के माध्यम से नकदी, ड्रग्स, शराब व हथियार सहित कोई अन्य गैरकानूनी वस्तुओं की सप्लाई न की जा सके।

रेलवे स्टेशन पर आने वाले वाहनों की होगी जांच

प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर आने वाले वाहनों की नियमित रूप से तलाशी ली जाएगी। आमतौर पर देखने को मिलता है कि वाहनों को पार्किंग में छोड़कर लोग यात्रा करते है। दिन भर वाहन पार्किंग में खड़े रहते हैं। इसके अतिरिक्त स्टेशन के बाहर खडे ई रिक्शा,ऑटो रिक्शा व निजी वाहन पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी। रेलवे स्टेशन व ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर सीसीटीवी की नजर होंगी निगरानी। जिसमें आरपीएफ व जीआरपी की प्राथमिकता रहेगी। वहीं आवश्यकता अनुसार पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

Tags:    

Similar News