Hapur News: इस नामी प्रकाशन की किताबें खरीद रहें तो सावधान, हापुड़ में चल रहा नकली किताबों का कारोबार
Hapur Crime News: जानकारी के अनुसार,गांव पिपलेड़ा की फ्रेड्स कॉलोनी एस. चांद कपनी प्रकाशन के नाम का इस्तेमाल कर नकली किताबें बनाई जा रही थी।;
Hapur Crime News: यूपी के जनपद में हापुड़ पुलिस ने बताया कि एस. चांद.कपनी के प्रतिनिधि नें शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके प्रकाशन कंपनी के नाम से छपी नकली किताबों का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके बाद धोलाना थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट नें टीम कों लेकर गांव पिपलेड़ा की फ्रेड्स कॉलोनी में शनिवार देर रात्रि छापा मार कार्यवाही की। वही पुलिस का छापा पड़ते हीं प्रिंटिंग प्रेस का संचालक पुलिस कों चकमा देकर मौके सें फरार हो गया।पुलिस नें मौके सें लाखों की किताबें बरामद कर मामले में जाँच शुरू कर दी हैं।
यह था पूरा प्रकरण
जानकारी के अनुसार,गांव पिपलेड़ा की फ्रेड्स कॉलोनी एस. चांद कपनी प्रकाशन के नाम का इस्तेमाल कर नकली किताबें बनाई जा रही थी। यह धड़ल्ले से बाजार में बिक रही थी।ग्राहक डिस्काउंट ऑफर के झांसे में आकर इस नकली किताबों को धडल्ले से खरीद भी रहे थे। कई सालों से यह कारोबार चल रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब हापुड़ पुलिस ने नकली किताब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।
शनिवार देर रात धोलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पिपलेड़ा की फ्रेड्स कॉलोनी में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की गई। इसमें एस. चांद कपनी की नकली किताबें जब्त की गई, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।टीम नें जाँच में वहाँ एस चांद कपनी के साथ - साथ एनसीआरटी समेत अनेक नामचीन पब्लिककेशन की लाखों रूपये की किताबें भी बरामद की हैं। वही मौके सें प्रिंटिंग प्रेस का मालिक महबूब अली मौके सें फरार हो गया हैं।
क्या बोले थाना प्रभारी
इस सबंध में थाना धौलाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट नें बताया कि प्रिंटिंग प्रेस सें एनसीआरटी समेत कई नामचीन कपनी की किताबें बरामद हुई हैं। किताबों कों लेकर टीम द्वारा देर रात सें लेकर अभी तक जाँच की जा रही हैं।एस. चंद कपनी के प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जाँच की जाएगी। जों भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।