Hapur: खेत में युवक का शव मिलने से मची सनसनी, शरीर पर मिले चोटों के निशान
Hapur: प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव को लोधीपुर के खेतों में स्थित 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।;
Hapur News: प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव को लोधीपुर के खेतों में स्थित 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की मानें तो युवक की कहीं और हत्या के बाद शव को फेंका गया है। पुलिस ने मृतक के शव की जाँच की तो एक पैर कटा हुआ मिला है। शरीर पर चोट के निशान भी है। मृतक के शव की पहचान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम नें सबूतों को एकत्र कर जाँच में जुट गईं है।
पुलिस की जुबानी, शव की कहानी
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह गांव लोधीपुर के कुछ किसान खेतों में कार्य करने के लिए जा रहे थे। तभी उन्हें एक खेत में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने गांव में दी, सूचना मिलने पर ग्रामीण एकत्र होकर घटनास्थल पहुँचे। मामले की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गांव लोधीपुर के चरण के रूप में की है। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सुचना दी। मामले की जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
मौके पर पहुंचे नगर सीओ
मौके पर पहुंचे सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि खेत में मिले शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस को शव की सूचना देने वाले ग्रामीणों ने बताया कि वह जंगल में सुबह घूमने आये थे। जिसके बाद उन्होंने देखा कि किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ हैं, फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि शव की शिनाख्त गांव के व्यक्ति चरण के रूप में हुई है।