Hapur News: 16 बदमाशों पर इनाम की घोषणा, एसपी की अपराधियों के खिलाफ दोबारा टेढ़ी हुई नजर

Hapur News: जनपद में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के साथ ही विभिन्न पर्व-त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने वाली हापुड़ पुलिस का इकबाल एक बार फिर बुलंदी पर है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-06-23 20:06 IST

 हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा। Photo- Social Media 

Hapur News: जनपद में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के साथ ही विभिन्न पर्व-त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने वाली हापुड़ पुलिस का इकबाल एक बार फिर बुलंदी पर है। अपराध और आपराधियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की नीति को अमलीजामा पहनाने में जुटी हापुड़ पुलिस की निगाहें अपराधियों के खिलाफ दोबारा टेढ़ी हो चुकी हैं। एसपी अभिषेक वर्मा नें विभिन्न थानों पर दर्ज 16 अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। एसपी की इस कार्रवाई से अपराधियों के पांव एक बार फिर उखड़ने शुरू हो गये हैं। 

इन नबरों पर दें अपराधियों की सूचना

फरार चल रहे शातिर अपराधियों पर एसपी अभिषेक वर्मा ने नकेल कसी है। इसके तहत कुल 16 फरार अपराधियों को इनामिया घोषित कर दिया गया है। फरार 16 अपराधियों पर पुलिस ने 25 हजार का एक अपराधी, तो 15 हजार का एक अपराधी, 10 हजार के चार अपराधियों पर इनामिया घोषित किए हैं। वहीं दस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया। एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि इनमें से किसी भी अपराधी के सम्बन्ध में किसी को भी कोई जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल हापुड़ पुलिस के जिला नियंत्रण कक्ष 9454405126, यूपी 112 के 9044254829 और पुलिस सोशल मीडिया सेल के 7839869724 पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस इनाम घोषित कर इन अपराधियों की तलाश में जुटी

नईम, मुरादनगर जिला गाजियाबाद (इनाम-10 हजार), वसीम, मुरादनगर जिला गाजियाबाद (इनाम - 10 हजार), शाहिद उर्फ सईद, खुशहाल कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ (इनाम - 15, हजार), जावेद निवासी सिखैड़ा थाना पिलखुवा, हापुड़ (इनाम - 10 हजार), जाहिद निवासी थाना मसूरी, गाजियाबाद (10 हजार), सतीश चन्द्र निवासी कौंडरा थाना हसायन, हाथरस (इनाम - 5 हजार), सतवीर पंडित निवासी टांडा छपरौली गाजियाबाद (इनाम - 5 हजार), शकील निवासी राधना थाना किठौर, मेरठ (इनाम - 5 हजार), नीशू उर्फ करन निवासी सुनपुरा भोलारावल थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर (इनाम - 25 हजार), सलमान निवासी वैट थाना सिम्भावली, हापुड़ (इनाम - 5 हजार), भूरे निवासी सरूरपुर गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ (इनाम - 5, हजार), शहजाद उर्फ वलीउल्लाह निवासी मुस्तफा कॉलोनी थाना गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ (इनाम - 5, हजार), अजय निवासी दिलावरपुर थाना पसियाना, पटियाला पंजाब (इनाम - 5 हजार), अमान कुरैशी निवासी सौतेले वाली गली, मेरठ (इनाम - 5 हजार), सोनू उर्फ चैयरमैन निवासी ऊंचा सद्दीकनगर कोतवाली नगर, मेरठ (इनाम - 5 हजार)। जाकिर निवासी कंचन पार्क 4 खम्भा गली कस्बा थाना लोनी, गाजियाबाद (इनाम - 5 हजार) है।

Tags:    

Similar News