Hapur News: विधायक का पास लगाकर रौब झाड़ने वाले युवक की कार का हुआ चालान,जानें पूरा मामला......

Hapur News: यातायात पुलिस द्वारा विधायक लगी स्टीकर गाड़ी का एमवी एक्ट के तहत 2000 हजार रूपये का चालान कर कार्यवाही की गई हैं। कार पर लगे स्टीकर की जाँच की जा रही हैं। जाँच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-03 20:53 IST

Hapur News:

Hapur News: रौब गालिब करने के लिए कार पर विधायक का फर्जी स्टीकर लगाकर घूमना एक युवक को मंहगा पड़ गया। छोटे हाथी के चालक पर युवक नें रौब दिखाया था। पब्लिक के हंगामे के बाद आरोपी युवक मौके से हूटर बजाते हुए निकल गया था। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था। ट्रैफिक पुलिस नें वायरल फोटो का संज्ञान लेकर चालान काटकर कार्यवाही की हैं।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल फोटो बुधवार की दोपहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड फलाई ओवर के पास का बताया जा रहा हैं। जिसमें सरावा गांव निवासी विपिन के छोटे हाथी गाड़ी सें एक कार में साइड लग गई थीं। जिसमें छोटे हाथी चालक और कार चालक के बीच आपस में पांच सौ रूपये देकर समझौता हो गया था। तभी एक कार सवार व्यक्ति विधान परिषद का विधायक का स्टीकर लगी गाड़ी लेकर वहाँ पहुँचता हैं और रौब ग़ालिब करने लगता हैं।


छोटे हाथी चालक विपिन से रौब ग़ालिब कर युवक ने उससे सात सौ रूपये छीन लिए। जिसके बाद दोनों में गहमा गहमी अधिक बढ़ गई। इसी दौरान छोटे हाथी चालक विपिन के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। रौब ग़ालिब करने वाले युवक से परिजनों ने सात सौ रूपये वापस कराए। मौके पर भीड़ अधिक देख रौब ग़ालिब करने वाला युवक गाड़ी का हूटर बजाते हुए भाग निकला।

क्या बोले पुलिस के अधिकारी

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि, यातायात पुलिस द्वारा विधायक लगी स्टीकर गाड़ी का एमवी एक्ट के तहत 2000 हजार रूपये का चालान कर कार्यवाही की गई हैं। कार पर लगे स्टीकर की जाँच की जा रही हैं। जाँच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News