Hapur News: क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन में ठाकुरों ने जताई भाजपा के प्रति नाराजगी

Hapur News: एनटीपीसी रोड पर क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन किया गया है। ठाकुर समाज के लोगों ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर हुंकार भरी है।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-04-17 21:08 IST
Hapur News (Pic: Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन किया गया है। जिसको लेकर हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग महासम्मेलन में पहुंचे। जहाँ समाज के लोगों ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर हुंकार भरी है। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित क्षत्रिय समाज महासम्मेलन में भारी संख्या में भीड़ पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ठाकुरों को कुचलने का किया जा रहा प्रयास

एनटीपीसी रोड स्थित एक फार्म हॉउस पर 17 अप्रैल को ठाकुर समाज के लोगों के जुटान का एक बड़ा केंद्र बन गया। जिसको लेकर 'क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह पहुंचे। जहां किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार क्षत्रियों के विरुद्ध कुछ ना कुछ बोलने और उनकी खिलाफत का काम कर रहे हैं। जबकि, ठाकुर तो भाजपा का मूल वोट बैंक रहा है। लेकिन आज इसी वोट बैंक की उपेक्षा की जा रही है। पहले तो टिकट के बंटवारे में गड़बड़ी की गई, उसके बाद अब ठाकुरों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।

राजपूतों को संगठित रहने का किया आग्रह

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पौत्री मंजरी सिंह ने राजपूत को संगठित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्ता द्वारा समाज के लोगों की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज समय है कि संगठित होकर इस सत्ता को आईना दिखाया जाए। कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने भाजपा के बहिष्कार का ऐलान किया। इस दौरान समाज के लोगों ने सर्व सम्मति से इस संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News